एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन !
देवास। एक जिला एक उत्पाद बांस रोपण योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान, नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग, देवास प्रदीप सोनी, कृषि विभाग उपसंचालक आर.पी. कनेरिया, जनपद पंचायत देवास सीईओ बृजेश पटेल, अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजेन्द्र त्रिवेदी, सहायक संचालक कृषि विलास पाटील, अनुविभागीय अधिकारी ठाकुर, वन विभाग अधिकारी सीएस चौहान एवं कृषि आर.पी कनेरिया मप्र जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष व मप्र शासन से सम्मानित कृषक धर्मेन्द्र ङ्क्षसह राजपूत, देवास बीटीएम रोहित यादव, अंतिम वासुरे ने कृषकों को फसल के विविधीकरण, प्राकृतिक खेती, बांस कंटगा लगाने एवं नरवाई नही जलाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में कृषि विभाग के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। आरटीशन कम्पनी के प्रबंधन दीपक खरे ने बांस (कंटगा) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जमीन, नदी व नाले के पास हल्की जमीन जहां कृषक चाहे वह एक एकड़ में 110 पौधे 20-20 फीट की दूरी पर लगाए और इसके बीच में अंतरवर्तीय फसल 5 साल तक सकते है। साथ ही आलू, प्याज, लहसुन व गेंहू की फसल लगाकर आमदनी कर सकते है अंत में आभार आर.के. विश्वकर्मा एसएडीओ ने माना।
इस खबर को पढ़े - दो बाइकों में भिड़ंत हुई, एक युवक की मौत दो गंभीर !
Comments
Post a Comment