माता शबरी आदिवासी उत्थान संग़ठन ने हिन्दू संगम कार्यक्रम के लिए किया स्थल पूजन !
देवास। जिले के ग्राम पुंजापुर में शुक्रवार को माता शबरी आदिवासी उत्थान संग़ठन ने हिन्दू संगम कार्यक्रम के लिए स्थल पूजन किया। युगो-युगो से वनवासी समाज हिंदू समाज का एक अंग भूत घटक रहा है। परंतु देश विरोधी शक्तियों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए वनवासी समाज को हिंदू समाज से अलग करने का कुत्सित षड्यंत्र किया जा रहा है। जिसे रोकने के लिए माता शबरी आदिवासी उत्थान संग़ठन द्वारा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सेवा कार्य और धर्म जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 17 अप्रैल को प्रात: 10 तहसील बागली के ग्राम पुंजापुरा में विशाल हिंदू संगम का आयोजन कर हिंदू समाज के संगठित शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी माध्यम से देश विरोधी शक्तियों को भी संदेश दिया जाएगा कि हम सब एक हैं। और हम तुम्हारे कुचक्र में फंसने वाले नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक कैलाश चंद्रावत एवं हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक राजेश खत्री ने हिंदू संगम कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वनवासी बंधुओं को संबोधित करते हुए श्री चंद्रावत ने कहा कि सनातन समय से वनवासी समुदाय हिंदू समाज में इस प्रकार से घुलमिल कर रहा है। जैसे दूध में शक्कर खुलकर मिठास उत्पन्न करती है। परंतु ढाई सौ वर्षों के ईसाइयों के राज में देश में जातियों के बीच फूट के बीज को बो कर ही हम पर राज किया गया और दुर्भाग्य से स्वतंत्रता के बाद भी कुछ षडयंत्र पूर्वक समाज को तोडऩे का कार्य किया जा रहा है। परंतु हम सभी हिंदू मिलकर इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे इस प्रकार के संगम कार्यक्रम के माध्यम से हम हमारी संगठन शक्ति का परिचय देकर विदेशी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देंगेद्य हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री राजेश जी खत्री ने कहा कि समाज में समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए। जिस प्रकार से भगवान राम ने उस समय की आतताई शक्तियों को समाप्त करने के लिए वनवासी लोगों का संगठन कर रावण पर विजय प्राप्त की थी। इसी प्रकार आज के समय में भी हिंदू समाज को संगठित होकर अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त करनी ही पड़ेगी। कार्यक्रम की आगामी योजना से संग़ठन के अध्यक्ष श्री विनोद भार्गव ने अवगत कराया। संचालन अमितराव पवार ने किया। आभार सौरभ राठौर ने माना। इस अवसर पुंजापुर सरपंच मोहन सिंह राठौर, वकील मुकेश गुर्जर आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी ईश्वर परासिया ने दी।
Comments
Post a Comment