पिता की मृत्यु के दो वर्ष बाद भी मुख्यमंत्री संबल योजना का नहीं मिला लाभ !

युवती ने जयस बिरसा ब्रिगेड के युवाओं के साथ जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया आवेदन



देवास। जयस बिरसा ब्रिगेड के विष्णु मोरे ने बताया कि ग्राम भीमसी निवासी कुमारी श्रद्धा बरला के पिताजी की मृत्यु वर्ष 2020 में हुई थी। वह अत्यंत गरीब है,संबल योजना का लाभ लेने के लिए पूर्व में आवेदन दिया था, किंतु जनपद पंचायत देवास के अधिकारियों ने पात्र होने के बाद भी नियमों में उलझाकर अपात्र घोषित करके फाइल रिजेक्ट कर दी। जिससे आज दिनांक तक मध्यप्रदेश शासन की संबल योजना का लाभ नहीं मिला। पीड़ित युवती ने जयस बिरसा ब्रिगेड युवाओं को अपनी समस्या बताई। युवाओं ने योजना से संबंधित सारे दस्तावेजों के साथ पीड़िता को लेकर जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन दिया। इस अवसर पर वर्षा चौहान, अनिल बरला, राकेश देवड़े, प्रीतम बामनिया, रवि गामड़, बिट्टू बघेल, मुकेश सोलंकी, विवेक मेडा इत्यादि जयस बिरसा ब्रिगेड युवा उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया