आम जनता की जान से खिलवाड़ करता गैरकानूनी मेला - शिवसेना !

जिम्मेदार अधिकारियों ने दी मौन स्वीकृति

- कार्निवल फन फेयर मेले के पास ना विद्युत सुरक्षा सर्टिफिकेट, ना फायर सुरक्षा सर्टिफिकेट और न नगर निगम की अनुमति, फिर भी चल रहा है शहर में मेला
- शासकीय आईटीआई में निशुल्क मेले की परमिशन कैसे दे दी, वसूला जाना चाहिए राजस्व- शिवसेना

देवास। शहर के शासकीय आईटीआई ग्राउंड विकास नगर चौराहे पर गैर कानूनी तरीके से संचालित हो रहे फन फेयर मेले को लेकर के शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से जनसुनवाई में शिकायत की। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर को बताया कि शासकीय आईटीआई ग्राउंड पर जो मेला चल रहा है वह गैरकानूनी तरीके से चल रहा है। उसमें कहीं लापरवाही तो कहीं शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। नियमानुसार जो अनुमति लेनी चाहिए वह भी आयोजक द्वारा नहीं ली गई है, मेला प्रबंधाक के पास ना तो फायर सुरक्षा की अनुमति है, ना विद्युत सुरक्षा की अनुमति और ना ही नगर निगम की अनुमति ली है। एक तरह से देखा जाए तो इस मेले में जिम्मेदारियां आयोजक की होती है। जिसके बाद क्षेत्रीय अधिकारियों का कर्तव्य होता है कि आयोजक की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही करना, लेकिन सेटिंग बाज अधिकारियों ने ऐसी स्थितियां पैदा कर दी है। अब तक ना तो आयोजकों पर कोई कार्यवाही हो रही है और ना ही कोई राजस्व की वसूली हो रही है। यह तो स्पष्ट दर्शाता है कि किस प्रकार से बाहर के फॉर्म को देवास में शासकीय संस्थान के मैदान पर आयोजन करने की सांठगांठ से निशुल्क अनुमति दे दी है। यह जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही है। शासकीय संस्थान की जमीन पर निजी आयोजन करने पर प्रतिबंध लगाया जाए, तत्काल मेले पर रोक लगाई जाए तथा राजस्व वसूला जाए। श्री वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहर के एबी रोड स्थित विकास नगर चौराहे पर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र आईटीआई की जमीन पर व्यवसायिक मेला संचालित करने के लिए लंबा रिश्वतखोरी का खेल खेला गया है। मेले में आने वाले आम लोगों महिलाओं बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। कहीं कोई घटना दुर्घटना घटित हो जाएगी तो सभी जिम्मेदार एक दूसरे विभाग की कमियां निकालते हैं नजर आएंगे।


अगर हम बात करें अग्निशमन कार्यालय कि तो वहां के जिम्मेदार अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि मेला आयोजित करने वालों ने ना तो हमें कोई आवेदन दिया है और ना ही हमारे फायर डिपार्टमेंट से किसी प्रकार की अनुमति उसे प्रदान की गई है। सारा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में हैं वहीं कुछ कार्यवाही करेंगे।


विद्युत सुरक्षा का भी नहीं लिया आयोजक ने सर्टिफिकेट

विद्युत सुरक्षा विभाग के माध्यम से एक पत्र सामने आया है कि विद्युत सुरक्षा अधिकारी ने क्षेत्रीय विद्युत मंडल अधिकारी को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है कि आयोजक को किन नियमों के तहत आपने बिना सुरक्षा उपकरणों के प्रमाणित करण के विद्युत संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी, वही विद्युत मंडल नियम 2003 के नियम 54 में अनुमति देना नियम का उल्लंघन किया गया है।
    मामले में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने शासकीय संपत्ति पर संचालित हो रहे मेले  से शासकीय राजस्व वसूली करने की व अनुमति यों की जांच के  संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ज्ञापन देते समय शिवसेना के युवासेना जिला अध्यक्ष तरुण जी देशमुख जिला संयोजक कृष्णा जी राव परखे शिवसेना जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट जिला महामंत्री संजू भाटी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लखन टिपानिया अन्य शिवसेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया