समाज में फैली अव्यवस्था, चुनाव कराने आदि को लेकर सेंधव समाज की बैठक सम्पन्न !
समाज के युवाओं ने केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष की सद्बुद्धि हेतु हेतु किया सुंदरकांड पाठ
देवास। सेंधव क्षत्रिय समाज जागरूकता मंच एवं समाज के नवयुवक द्वारा समाज में व्याप्त अव्यवस्था, धर्मशाला की वित्तीय अनियमितता व समाज के चुनाव कराए जाने आदि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को सेंधव समाज धर्मशाला, उज्जैन में सम्पन्न हुई। बैठक में देवास, सोनकच्छ, हाटपिपलिया, आष्टा, इछावर, शाजापुर आदि ब्लॉकों से सैकड़ों की संख्या में सेंधव समाज जनों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वप्रथम समाज के युवाओं द्वारा केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष की सद्बुद्धि हेतु श्री राम मंदिर धर्मशाला उज्जैन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात सामाजिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें युवाओं द्वारा समाज हित के विषय रखे गए। समाज के शीघ्र चुनाव कराए जाने, राम मंदिर धर्मशाला के विगत 15 वर्षों का हिसाब देना, सोनकच्छ छात्रावास की राशि वापस करने व संस्थाओं की वित्तीय अनियमितताओं हेतु समिति गठित करने, सामाजिक संस्थाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, हिसाब ऑनलाइन करने आदि अनेक मांगों को लेकर बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में बताया कि आगामी बैठक ग्राम अगेरा सोनकच्छ में आयोजित की जाएगी। बैठक पश्चात राम मंदिर धर्मशाला उज्जैन के मैनेजर को अध्यक्ष के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें 15 दिवस के अंदर समाज के विधिवत चुनाव कराने की मांग की गई।
इस खबर को पढ़े - सेंधव क्षत्रिय समाज जागरूकता मंच एवं समाज के नवयुवक द्वारा 15 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में 17 अप्रैल को बैठक !
Comments
Post a Comment