सड़क किनारे डीपी के खुले बिजली तारों से आते- जाते प्राइमरी स्कूल के बच्चों को करंट का खतरा !



सीहोर - जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर स्थित टिटोरा गाँव की सडक किनारे पर लगी डीपी के पास बिजली के तार खले पड़े है। अगर थोड़ी भी लापरवाही यहां पर भारी पड़ सकती है। खुले तारों से करंट लग सकता है। । ऐसा नहीं है कि इन तारों को किसी ने नहीं देखा होगा। यहीं से सभी लोग गुजरते हैं लेकिन इसके बाद भी इस समस्या का निदान नहीं किया गया।जिस जगह यह डीपी लगी है वहीं पास में टिटोरा गांव का शासकीय प्राइमरी स्कूल है। यहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं। 


खास बात यह है कि वे दिनभर यहीं से गुजरते हैं फिर भी किसी को कोई चिंता नहीं है। खुले तार क्यों पड़े हैं, नहीं पता जब यहां के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारी तो आते हैं लेकिन इन तारों को कोई ठीक नहीं करता है। यहां स्कूल भी है जहां गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं। साथ ही सड़क किनारे इस तरह तारों के पड़े होने से भी करंट लगने का खतरा बना रहता है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया