कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए युवा कांग्रेस देवास में बजरंगबली के चरणों में लगाई धन्यवाद अर्जी !




देवास -  आज भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस देवास जिले के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने अपने साथियों के साथ आवास नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी के चरणों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर खेड़ापति सरकार के चरणों में श्रद्धा भाव पूर्ण लिखित में धन्यवाद अर्जी लगाई। जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि आपको जिला युवा कांग्रेस देवास की और से कर्नाटक में कांग्रेस की विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में जिस तरह बजरंग दल जैसे संगठन को प्रभु हनुमान जी से जोड़ा है और मतदाताओं के मतों का समाज में ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है संविधान और देश इसकी इजाजत नहीं देता ।भाजपा के अनुयाई बजरंग दल जैसे संगठन में शामिल तत्वों द्वारा जिस तरह से कर्नाटक सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गुंडागर्दी और तोड़फोड़ कर हिंसा फैलाने का कार्य किया है उससे जनमानस को सोचने पर मजबूर जरूर किया है।



भारतीय जनता पार्टी कि इस जाति धर्म की राजनीति से देश कमजोर हो रहा है जिसका ताजा उदाहरण हमें कर्नाटक में देखने को मिला कर्नाटक प्रदेश में चुनाव के चलते जो हालात उत्पन्न हुए भविष्य में हम उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते ।कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने बजरंग दल को मोहरा बनाकर जानबूझकर जो परिस्थितियां उत्पन्न करवाई वहां के मतदाताओं ने उसका अपने मतों  के द्वारा करारा जवाब दिया है।
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजपा की नीति और नियत के विरोध में पिछले दिनों प्रदेश में उनके नेताओं की सद्बुद्धि हेतु मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया था और कर्नाटक चुनाव में उन्हें बजरंगबली से सबक सिखाने का अनुरोध किया था ।बजरंगबली द्वारा अपने आस्थावान सेवकों का मनोरथ पूरा किया गया है वहीं हनुमान जी के नाम गलत प्रयोग करने वाले लोगों को कर्नाटक चुनाव के परिणामों द्वारा फल दे दिया गया है। हमारे आराध्य प्रभु श्री बालाजी सरकार के चरणो में श्रद्धा भाव से धन्यवाद अर्जी अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में पार्षद अनुपम टोप्पो ,विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा,संतोष सिंह बेस, नरेश बैरागी ,यसवंत कुशवाहाज़ वीरेंद्र पटेल , जिला महासचिव अजय जयसवाल ,अनुराग ठाकुर, साधना प्रजापति, राहुल ठाकुर, संजय रैकवार, हरिओम नागर ,विक्की योगी, निर्मल, रवि ठाकुर, प्रदीप बेस अजय राठौर आदि उपस्थित थे।








Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?