बलाई समाज सभी राजनीतिक दलों से मांगेगा टिकट : जहां समाज बहुसंख्यक है वह टिकट नहीं दिए तो निर्दलीय प्रत्याशी खड़े करेंगे।
भोपाल - मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बलाई समाज की 16 ऐसी आरक्षित सीटें हैं जहां समाज बाहुल्य है l जहां समाज के प्रत्याशी खड़े करने के लिए समाज राजनीतिक दलों से टिकट के लिए आग्रह करेगा l यदि वहां समाज के प्रत्याशी खड़े नहीं किए जाते हैं तो वह समाज निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव में खड़ा कर चुनाव लड़ा सकता है। यह बात अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों ने रविवार को मीडिया से चर्चा में कही, उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में बलाई समाज की जनसंख्या 62 लाख है जो मालवा, निमाड़, महाकौशल में बहुसंख्यक है।
देश की 35 आरक्षित सीटों में से 16 सीटों पर समाज बहुसंख्यक है एवं देवास, शाजापुर, कालापीपल, मंदसौर, गरोठ, खरगोन जो अनारक्षित सीट है। यहां पर भी हमारा समाज 30 हजार मतदाताओं के पार है आगामी विधानसभा चुनाव में महासभा सभी राजनीतिक दलों से टिकट की मांग करेगी उन्होंने बताया कि सभी सीटों पर जीतने योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी यहां सूची राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय कार्यालय और प्रदेश कार्यालय को देंगे राजनीतिक दलों से अपेक्षा की जाएगी। समाज के योग्य व्यक्तियों को टिकट दे, यदि ऐसा नहीं होता है तो हमारा बलाई समाज निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर सकता है।
इसे भी पढे - संपत्तिकर एवं जलकर की वसुली सख्ती से की जावे—आयुक्त!
इन्हीं सीटो पर महिलाओं को भी 50% का आरक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में अंबाराम मालवीय आष्टा को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं चंदर सिंह मालवीय राजगढ़ को कार्यकारी महासचिव नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र खरडिया, प्रदेश प्रभारी दीनदयाल सावनेर, प्रदेश महासचिव यशवंत मालवीय , युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंदल, महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा चौहान , सहित महासभा के पदाधिकारी गण एवं समाज जन उपस्थित थे।
इसे भी पढे - शहर मे समरसता यात्रा का आगमन 5 अगस्त को : विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार करेंगी यात्रा की अगवानी!
इसे भी पढे - निगम कार्यालय का आयुक्त ने किया निरीक्षण!
Comments
Post a Comment