VIDEO : पुलिस अधीक्षक निकले देर रात शहर में, शहर के पंडालों में देखी व्यवस्थाएं !

  • पुलिस अधीक्षक निकले देर रात शहर में
  • देर रात्रि गणेश प्रतिमाओं की व्यवस्था देखी 
  • पुलिस रहती है त्यौहार पर चौकन्ना 
  • देवास के सभी पंडालों पर पुलिस की चौकसी
  • एसपी संपत उपाध्याय ने कहा - सीसीटीवी से लेस शहर है निगरानी में



Bharat Sagar New / देवास में गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है। ऐसे में देवास की जनता ने गणेश चतुर्थी के दिन हर गली मोहल्लों में व चौराहों पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ गयी है। जिला पुलिस बल के साथ इस बार देवास के पुलिस अधीक्षक खुद पंडालों का निरीक्षण करने देर रात निकले, जहां पंडालों की व्यवस्था को पुलिस ने देखा और इस बार पंडालों की डिटेल नोट भी की गई। जिस जगह जो संचालक है उक्त व्यक्ति का नाम रिकॉर्ड में रखा गया है। देवास एसपी ने बताया कि इसके लिए व्यवस्था देखना होती है जिसमें हम यह देखते है कि पंडाल में रात में एक व्यक्ति वहां मौजूद रहे। बिजली की वैधता रखे। इन सबकी तैयारी जरूरी होती है। उसके अलावा जुलूस व जलसों की तैयारी कैसी होगी उसकी व्यवस्था करनी होती है। विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी भी चेक किये गए है उसमें कुछ बंद है कुछ चालू है उनसे भी हम नजर बनाए हुए है। शहर की हर हलचल को पुलिस सीसीटीवी में कैद करती है। ऐसे में पुलिस का काम अत्यधिक बढ़ जाता है।  


 







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया