राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज का अधिवेशन आज देवास में, प्रदेशभर से 10 हजार समाजजन होंगे शामिल
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज का प्रथम अधिवेशन देवास में होने जा रहा है। मीडिया प्रभारी राजेश मालवीय ने बताया कि आज 23 मार्च, रविवार को प्रात: 10 बजे से विकास नगर स्थित आईटीआई ग्राउंड में होने वाले अधिवेशन के मुख्य अतिथि आलोट विधायक एवं पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, तराना विधायक महेश परमार, घटिया विधायक सतीष मालवीय, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,
आगर विधायक मधु गेहलोत, खण्डवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, मप्र शासन पूर्व मंत्री रोडमल राठौड, गुजराती बलाई समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूसिंह वाणिया, विशिष्ट अतिथि मप्र शासन पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र राधाकिशन मालवीय, इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, खण्डवा जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, ओम मालवीय आगर होंगे। अनेकता में एकता के संकल्प के साथ अधिवेशन के 11 सूत्र एजेण्डा अधिवेशन के विचारणीय विषय होगा। अधिवेशन में प्रदेशभर के शहरों,
कस्बो व गांवो से लगभग 10 हजार से अधिक बलाई समाजजन हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज अधिवेशन अध्यक्ष मनीष सोंलकी, संयोजक गोरधन देसाई, परामर्शदाता प्रो. बीएस मालवीय, गंगाराम मालवीय, कोषाध्यक्ष आत्माराम परिहार, समन्वयक मदनलाल जेठवा, प्रमोद डोंगलिया, राजेश गोंदिया, अरूण कश्यप, मदनलाल सोलंकी आदि ने समाजजनों से अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है।
Comments
Post a Comment