मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी की कार्यवाही: 9.2 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए कुर्की की कार्यवाही



भारत सागर न्यूज/उज्जैन। उज्जैन में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्र में 240 गांव के 1567 उपभोक्ताओं से 9.2 करोड़ रुपये की रिकवरी करने के लिए कुर्की की कार्यवाही शुरू की है। कंपनी ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर 9.2 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसके लिए कई बार नोटिस जारी किए गए हैं। 




कंपनी के कार्यपालन यंत्री अमरीश सेठ ने बताया कि 330 लोगों पर कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है, जबकि 110 लोगों पर अकाउंट फीस की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि कुर्की की कार्यवाही पूरे मार्च तक जारी रहेगी और अब तक 80 लाख रुपये की रिकवरी हुई है। कार्यपालन यंत्री सेठ ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 588 घरेलू उपभोक्ताओं पर 2.2 करोड़ रुपये का बकाया है, 



जबकि 445 व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर 2.75 करोड़ रुपये का बकाया है। इसके अलावा, 142 औद्योगिक उपभोक्ताओं पर 1.80 करोड़ रुपये का बकाया है और 392 सिंचाई उपभोक्ताओं पर 2.5 करोड़ रुपये का बकाया है। कंपनी की इस कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस के पार्षद आत्माराम मालवी ने कहा कि सरकार को इन लोगों को रुपये जमा करने का समय देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि इन लोगों को सुविधा के अनुसार रुपये जमा करने का समय दिया जाए।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया