बस दुर्घटना में मृत बालिका के परिवारजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं यातायात सुधार को लेकर दिया आवेदन



भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में निरंतर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कठोर नियम लागू करने जवाहर नगर/न्यायालय के सामने बस दुर्घटना में मृत हुई रीना ठाकुर के परिवारजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग को लेकर सर्व समाज विकास मंच ने कलेक्टर को आवेदन दिया। संयोजक ईश्वर सिंह राजपूत एवं अध्यक्ष राम लखन शर्मा ने बताया कि शहर के अस्त-व्यस्त यातायात के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कईयों को अपनी जान तक गवाना पड गई। विगत दिनो जवाहर नगर/न्यायालय परिसर के सामने बस दुर्घटना में रीना ठाकुर पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर की मौत हो गई। 



युवा प्रतिभावान बालिका की असमय मृत्यु से पूरा शहर स्तब्ध है। मृतिका के परिवारजनों को उचित सहायता प्रदाय की जाए। क्योंकि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है और इलाज में भी काफी खर्च हो चुका है। ऐसी स्थिति में परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना मृतिका के परिवार को करना पडेगा।  शीघ्र ही मृतक रीना ठाकुर के परिवार को आर्थिक मदद के आदेश प्रदान कराए। दोषी बस ड्राइवर पर उचित धाराओ के तरह मुकदमा दर्ज करने एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन और परमिट समाप्त करे। एलएनबी क्लब से लेकर बावडिया तक सर्विस रोड पर जो अतिक्रमण है उसे हटाकर सर्विस रोड अतिक्रमण मुक्त करे, ताकि सर्विस रोड खाली रहेगा तो टु व्हीलर वाहन सर्विस रोड का उपयोग करेंगे और दुघर्टनाऐं कम होगी। इंदौर-देवास जो भी बस एवं भोपाल चौराहा से लेकर रसूलपुर तक मैजिक एंव ई-रिक्शा संचालित होते है। 




उनको नेम प्लेट सहित ड्रेस पहनने की हिदायत दी जावे, ताकि दुर्घटना के समय दोषी का नाम एवं पता चलाया जा सके। भोपाल चौराहा से लेकर रसूलपुर चौराहा तक प्रत्येक सवारी वाहनों की गति नियंत्रण के लिए कठोर नियम लागू करे। बस, मैजिक एवं ई-रिक्शा वाहन चालको का पुलिस वैरीफिकेशन करवाया जावे। जिनके विरूद्ध अपराध दर्ज है उन्हे वाहन संचालित करने न दिया जाए। मंच ने मांग की है कि शहर की आम जनता की सुरक्षा हेतु उपरोक्त नियत हेतु आदेश पारित किया जावे। ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर विधिक सलाहकार सुरेश चौधरी वरिष्ठ अभिभाषक, ज्ञान सिंह दरबार, सूर्यदेव सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी, गुलाब सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया