शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में विश्व जल दिवस का आयोजन...




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 22 मार्च 2025/  शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के द्वारा 22 मार्च विश्व जल दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान ने पृथ्वी पर रहने वाले समस्त जीव-जंतुओं एवं प्रकृति के लिए जल के महत्व को बताते हुए जल संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया।



कार्यक्रम की संयोजक एवं प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. भारती जोशी ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में जल की बचत के प्रकारों की जानकारी दी। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र श्री दरियाव सिंह मालवीय ने बताया कि मनुष्य के शरीर का 70% हिस्सा जल ही है

एवं जल संरक्षण एवं संचय की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं तथा अन्य सम्बधित उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया