कीर्तन की है रात, बाबा आज थारे आनो है... श्याम भजनों पर झूमे किराना व्यापारी

-किराना व्यापारी एसोसिएशन का पारिवारीक का होली मिलन समारोह सम्पन्न 



भारत सागर न्यूज/देवास। किराना व्यापारी एसोसिएशन का पारिवारीक का होली मिलन समारोह उज्जैन रोड स्थित अमर मोहिनी गार्डन में सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी जितेन्द्र पटेल (नितिन) ने बताया कि मिलन समारोह पर भव्य खाटू श्याम भजन संध्या एवं फाग महोत्सव रखा गया। जिसमें एसो. के पदाधिकारी व सदस्य परिवार सहित शामिल हुए।  बाबा श्याम का भव्य आकर्षक दरबार सजाया जाकर पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई। फूलों की होली व इत्र वर्षा हुई। छप्पन भोग लगाया जाकर आलोकिक श्रृंगार किया गया। बाबा के दरबार पर आरती कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। 




प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने श्याम बाबा सहित अन्य देवी-देवताओं के एक से बढक़र एक भजन सुनाये। भजन सुनकर भक्तगण झूमने लगे। इन भजनों में ‘ओ दर्जी सिल दे निशान माने खाटू जाना है’, ‘आओ सांवरिया सरकार’, ‘मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरे’, ‘झाड़ू दे दे श्याम नहीं तो जाटनी मर जाओगी’, ‘होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम जी के मंदिर में’ एक आस तुम्हारी है.., कीर्तन की है रात, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है आदि एक से बढक़र एक श्याम बाबा के भजन भक्तों को सुनाये। श्याम भजनों के साथ होली के गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। 




इस दौरान एसोसिसन के सदस्यों ने फूलों व गुलाल के साथ जमकर होली भी खेली। इस अवसर पर संरक्षक राकेश गुप्ता, अध्यक्ष मनोज संघवी, दुर्गेश अग्रवाल, दिलीप पंजवानी, अतुल पटेल, प्रेम पंजवानी, संजय हेतावल, दिलीप चावला, पीयुष पोरवाल, दीपक सिंघल, पंकज अग्रवाल, सुनील तलरेजा, विजय झवर, कपिल कौशल, जगदीश कुमावत, नितिन विजयवर्गी, आकाश पोरवाल, हीरानंद राजपाल, राजेश अग्रवाल, धर्मेंद्र नागर, आशीष जैन, कृष्ण चावला सहित बडी संख्या में किराना व्यापारी उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया