समदडिया ग्रुप द्वारा मंदिर को क्षति पहुंचाने सहित अन्य समस्या को लेकर पार्षद दल ने निगम आयुक्त को दिया आवेदन
भारत सागर न्यूज/देवास। पार्षद दल ने नगर निगम में आयुक्त को समदडिया ग्रुप के खिलाफ आवेदन दिया है। समदडिया ग्रुप की अनियमितताओं को लेकर टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर आज सोमवार को शहर के भाजपा के पार्षद अजय तोमर, भूपेश ठाकुर, निधि प्रवीण वर्मा, विकास जाट, रामदयाल यादव, अकीला अजब सिंह ठाकुर, शीतल गहलोत, पिंकी संजय दायमा ने निगम आयुक्त रजनीश कसेरा को आवेदन दिया है।
उन्होंने बताया कि भगवती सराय में बना रहे मंदिर को इनके द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है और क्षेत्रीय पार्षद पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में भी कार्य नहीं पूर्ण करने पर इनका टेंडर निरस्त किया जाए। गौरतलब है कि भगवती सराय में स्थित मंदिर को ठेकेदार के व्यक्ति द्वारा जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसको लेकर पार्षद ने विरोध जताया तो उन पर केस दर्ज कराया गया, इसके विरोध में पार्षद दल ने प्रकरण दर्ज कराया। वहीं उन्होंने भाजपा के ही कुछ नगर निगम से संबंधित नेता पर प्रकरण दर्ज करवाने का आरोप भी लगाया है।
Comments
Post a Comment