दरियाव सिंह मालवीय बसपा जिला प्रभारी नियुक्त
भारत सागर न्यूज/देवास। बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक विगत दिनों सम्पन्न हुई। जिसमें पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। बसपा के प्यारेलाल बंजारे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व सांसद बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं सांसद राज्यसभा माननीय राम गौतम ने प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पीपल, जॉन प्रभारी धीरेंद्र निराला एवं रावण वर्मा की अनुशंसा पर दरयाव सिंह मालवीय को बसपा जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।
मालवीय के मनोनयन पर राजेश नागर, महेंद्र मालवीय, देवेंद्र पवार, भगत विजेंद्र अंगोंरिया, बाबूलाल शिंदे, कल्याण सिंह अंवलावदिया, भागीरथ परिहार, प्रेम फुलएरिया, सियासारण भास्कर, शेख कुतुबुद्दीन, यीशु बे आजम, मनोहर राठौर, रमेश राठौड़, रमेश दांवरेकर, मजीद खान टेलर, गफ्फार मामू, मिर्जा मसूद, एडवोकेट सैयद करामत अली, एड. सुरेश वेद, सुरेश मंदसौर, रामदयाल वर्मा, महेश भास्कर, बलराम मीणा, बलराम गुर्जर, गणेश गोरे, सरला बोहरे,
मांगीलाल सिरसौद, गोकुल प्रसाद, संतोष खानगुड़ा, नरपत चौहान, नारायण जाटव, कैलाश जाटव, गब्बर सिंह परमार, शिवराज राजोरिया, विक्की मालवीय, हेमंत मालवीय, राजकुमार सोनगरा, रामकिशन सेंधवा, बाबूलाल मालवीय, नंदकिशोर मालवीय, ललित, सिद्धू लाल सोलंकी, नौशाद खान, रवि पतथरोड रमेश चंद्र चौहान, संजय सांगते, डॉ. बलराम चौहान, फूल सिंह गौड, डॉ. बाबूलाल बामनिया, यासिन पटेल, रमेश पंवार, टींगाराम चौधरी, मुकेश भिलाला, अनिल यादव, सुनीता बाई मारू, राजू यादव सहित संगठन कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
Comments
Post a Comment