उज्जैन जिले के तराना में करोड़ों की मुख्यमंत्री ने दी सौगात
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन के तराना में ₹2489.65 करोड़ लागत की "नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना" का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को महत्वपूर्ण सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ₹9.64 करोड़ की लागत से बने इंदौख हाईलेवल ब्रिज का लोकार्पण, ₹7.15 करोड़ की लागत वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन, ₹5.73 करोड़ की लागत वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण और ₹5.21 करोड़ की लागत की 11 नल-जल परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की सबके जीवन की बेहतरी के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं...
बहनों की प्रगति के लिए सरकारी नौकरियों में उन्हें 35% आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही, लाड़ली बहनों को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग में कार्यरत बहनों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
युवाओं के लिए आने वाले 1 वर्ष में 1 लाख भर्तियां होंगी और प्रदेश के किसानों को निरंतर सौगातें मिलती रहेंगी...
किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त प्रदेश सरकार किसानों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता दे रही है। साथ ही, किसानों से ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है। हम दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी संकल्पित हैं और किसानों को दूध पर ₹5 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगे
यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी द्वारा मध्यप्रदेश को पार्वती-कालीसिंध-चंबल और केन-बेतवा लिंक परियोजनाओं की सौगात मिली है...
हर खेत तक सिंचाई का पानी और हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचे, यह हमारी सरकार का संकल्प है नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के लोकार्पण से नर्मदा जी की पावन धारा तराना की धरती तक पहुंच गई। संत अपना घर-परिवार छोड़कर समाज का मार्गदर्शन करते हैं, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि वर्षा का जल क्षिप्रा नदी में प्रवाहित होगा, जिससे श्रद्धालु प्रत्येक घाट पर क्षिप्रा जी के जल से ही स्नान कर सकें।
दूध उत्पादन बढ़ाने के प्रति हम संकल्पित हैं। जो व्यक्ति 10 या उससे अधिक गायों का पालन करेगा, उसे अनुदान प्रदान किया जाएगा साथ ही हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण ने लीलाएं कीं, उन स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में देश में भौतिक संरचनाओं के विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का यज्ञ चल रहा है
Comments
Post a Comment