जावर तहसील के ग्राम कान्याखेड़ी कुरावर के जंगल में लगी आग।
-आग का कारण बिजली फाल्ट बताया जा रहा है।
भारत सागर न्यूज/जावर/मध्यप्रदेश। ग्राम कान्याखेड़ी निवासी कृषक कमल सिंह सेंधव और ग्राम हरनियागांव निवासी सोहन मालवीय की गेहूं की फ़सल हुए राख। सूत्रों की माने तो लगभग 21 बीघा जमीन की गेहूं की फसल हुई नष्ट।सैकड़ों ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, जिसमें किसानों ने 9 ट्रैक्टरों की मदद से आग पर पाया काबू, फायर ब्रिगेड पहुंची लेट।
Comments
Post a Comment