एमजी रोड पर बन रहे स्तम्भ को हटाए जाने की मांग
भारत सागर न्यूज/देवास। नवीन कलेक्टर कार्यालय के सामने महात्मा गांधी मार्ग पर बन रहे स्तम्भ को हटाए जाने की मांग समाजवादी पार्टी ने की है। समाजवादी पार्टी नेता मुलायम ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इंद्रेसनराव निमोणकर ने बताया कि नवीन कलेक्टर कार्यालय के सामने चौपाटी के समीप एक स्तम्भ का निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पडेगा। आए दिन चक्का जाम की स्थिति निर्मित होगी। पहले से ही मार्ग सकरा है और स्तम्भ के बनने से ओर सकरा हो जाएगा। यदि बीच सडक पर इसी प्रकार स्तम्भ बनते रहे तो सयाजी द्वार व मराठा छोटी पाती पुरातत्व की प्राचीन स्मृति नष्ट हो जाएगी।
एक स्तम्भ बनने के बाद हर कोई समाज अपने इष्ट के स्तम्भ बीच मार्ग में लगाने की मांग करने लगेगा। निमोणकर ने मांग की है कि निर्माणाधीन स्तम्भ का कार्य रोका जाए। साथ ही मराठो के आराध्य हिन्दू पंथ छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मृति सयाजी के आसपास ऐसी जगह स्थापित की जाए, जहां सडक जाम न हो व लोागो को कोई समस्या हो। यदि शीघ्र ही स्तम्भ का कार्य नही रूकता है तो समाजवादी पार्टी द्वारा विधायक, सांसद एवं महापौर को ज्ञापन दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment