अभिभाषकों ने थामी सर्विस रोड बनवाने की बागडोर



भारत सागर न्यूज/देवास। जिला न्यायालय भवन के सामने से जा रहे देवास के मुख्य मार्ग एबी रोड से लगी हुई सर्विस लेन के लिए न्यायालय परिसर के गार्डन वाला कुछ भाग आमजन हितार्थ उपलब्ध कराने का अनुरोध पत्र लेकर देवास जिला न्यायालय के समस्त अभिभाषक प्रभारी जिला न्यायाधीश महोदय देवास सुश्री सुमन श्रीवास्तव से मिले। संघ सचिव अतुल कुमार पंड्या ने बताया कि न्यायाधीश महोदय ने शीघ्र सहमति व्यक्त की ओर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय से चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया। इंदौर से देवास की ओर सतत भारी आवागमन होता है। इसी प्रकार इंदौर से देवास की ओर भी नगर में प्रवेश करने के पूर्व टाटा चौराहे से ही लगातार काफी आवागमन होता है।
 



वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र बापट ने  चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए बतलाया कि लक्ष्मी नारायण भवन क्लब के सामने और बावडिया से न्यायालय के दोनों और सर्विस रोड का प्रावधान काफी वर्षों पूर्व किया गया है। क्योंकि देवास जिला न्यायालय का भवन इंदौर से देवास की ओर जाते समय जवाहर नगर के सामने की ओर उल्टे हाथ पर पड़ता है। उक्त भवन के आगे गार्डन बना हुआ है जो न्यायालय के परिसर का भाग है। सर्विस लेन के लिए बार-बार मांग की जा रही है। क्योंकि उक्त सर्विस लेन की दोनों और की सीमाओं इंदौर से देवास की और एवं पेट्रोल पंप से लगा हुआ तथा आगे सर्विस रोड बनी हुई है। न्यायालय का भाग होने के कारण उक्त सर्विस रोड मात्र इसी कारण अधूरी है एवं इस कारण आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। कई दुर्घटनाएं भी सतत हो रही है। कई लोग मृत्यु को भी प्राप्त हो चुके हैं। बापट ने न्यायालय भवन का निर्माण वर्ष 1996 मे हुआ तब जनसंख्या डेढ लाख करीब थी। तब सर्विस रोड की इतनी आवश्यकता नहीं थी। 



आज तकरीबन 30 सालों बाद देवास की जनसंख्या 6 लाख हो चुकी है। वाहनों की संख्या भी काफी बढ़ गई है तथा देवास से इंदौर की ओर हजारों मजदूर फैक्ट्री में जाते हैं। कई कॉलोनी का निर्माण होने के कारण उन्हें भी जाना पड़ता है। यदि सर्विस लेन सुचारू रूप से उपलब्ध हो जावे तो संभवत दुर्घटनाएं भी कम होगी एवं आवागमन भी सुविधा पूर्ण हो सकेगा। अभिभाषकों को भी जिनके निवास इंदौर की ओर की कॉलोनी में है उन्हें गलत दिशा से वाहन नहीं ले जाना पड़ेंगे। सर्विस रोड से आसानी से जा सकेंगे। संघ सचिव अतुल कुमार पंड्या, अधिवक्ता सुरेश चौधरी, प्रकाश शर्मा, रघुवीर यार्दी, दीपक नाईक ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंकज पंड्या, सह सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला, गजेन्द्र वशिष्ठ, वकार अली नकवी, मनोज हेतावल, प्रवीण शर्मा, अशोक दिक्षित, दीपक नाईक, अजय शर्मा, अभिनव व्यास, विकास सूर्यवंशी, आशीष व्यास सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषक बडी संख्या में उपस्थिति थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया