बालिका सुरक्षा हेतु कराटे प्रतियोगिता हुई आयोजित
भारत सागर न्यूज/देवास। संस्था श्री सत्य साईं स्कूल ऑफ एजुकेशन सतवास में खेल गतिविधि और बालिका सुरक्षा हेतु आयोजित गतिविधि के अंतर्गत कराटे की कक्षाए संचालित की जा रही थी। सत्र के दौरान बच्चों की कराटे प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। संस्था के छात्र-छात्राओं ने खेल गतिविधि में कराटे के गुण सीखें एवं बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा दी। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को संस्था के कराटे कोच आशीष देवड़ा ने प्रशिक्षित किया एवं परीक्षा उपरांत संस्था फुनाकोशी शोतोकान कराटे एसोसिएशन मुंबई द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उक्त जानकारी संस्था प्राचार्य ऋचा कुंडल ने दी। संस्था के अमित कुंडल एवं श्वेता कुंडल ने प्रमाण पत्र वितरण किए संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Comments
Post a Comment