आर्य समाज मंदिर के पीछे पुराना बस स्टैंड पर गली में लगा कचरे का ढेर
-जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं रहवासी
-स्वच्छता की पोल खोल रही है कचरे से भरी गलियां
भारत सागर न्यूज/देवास। स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही है नगर निगम। लेकिन शहर मैं स्वच्छता की हालात दयनीय है। नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिल सिंह बेस ने बताया कि स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है कचरे से भरी गलियां। जहां कचरे का अंबार लगा हुआ है। स्वच्छता के नाम पर शहर को कागजी आंकड़ों में अपने नंबर बढ़ाने आंकड़ों की बाजीगरी की जा रही है। वंही दूसरी और हकीकत यह है कि शहर में कई कॉलोनी में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। पुराना बस स्टैंड दयानंद चौक स्थित आर्य समाज मंदिर से लगी गली में कचरे का ढेर लगा हुआ है। पूरी गली ही कचरे में तब्दील हो गई है। जहां आवारा मवेशी भी घूमते देखे जा सकते है। हालत इतनी बद्दतर है। कि रहवासियों को जीना मुश्किल हो गया है। भयंकर बदबू और मच्छरों के कारण परेशानी हो रही है। गंदगी के कारण रहवासियों में बीमारी का भी भय बना हुआ है। क्या नगर निगम के अधिकारियों का इस ध्यान नहीं जाता।
लेकिन लेकिन वर्षों से नगर निगम में जमे लापरवाह अफसर देख कर भी अनदेखी कर रहे है। स्वच्छता में शहर को आंकड़ों में नंबर बढ़ाने की होड़ चल रही है। यह सिर्फ पुराना बस स्टैंड आर्य समाज मंदिर के पास वाली गली की ही बात नहीं है। अगर देखा जाए तो शहर में कई गलियां ऐसी है। जहां गंदगी का ढेर लगा हुआ है। लेकिन नगर निगम के लापरवाह अधिकारी कभी इस तरफ ध्यान नहीं देते। जब स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने वाली है तब शहर में खास-खास जगह पर साफ सफाई कर अपने नंबर बढ़ाने की कवायत हो रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। निगमायुक्त से समिति के अनिल सिंह बेस, विनोद सिंह गौड़, सुनील सिंह ठाकुर, विजय सिंह तंवर, तकिउद्दीन काजी, सुभाष वर्मा,दीपक मालवीय सत्यनारायण यादव, सुरेश रायकवार, अनूप दुबे उमेश राय ने कचरे से भरी गलियो मे साफ सफाई करवाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment