डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई



भारत सागर न्यूज/देवास। समाजवादी चिंतक, समता मुलक समाज की रचना के पक्षधर डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर समाजवादियों की कर्म भूमियों में पूर्व जेडीयू नेताओं द्वारा डॉ. लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके याद किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रदीप कानूनगो ने कहा कि गैर कांग्रेसवाद डॉ. लोहिया की रणनीति थी। विचारधारा नही। 



डॉ. लोहिया ने गोवा मुक्ति आंदोलन स्वाधीनता आंदोलन, गंगा शुद्धीकरण, हिमालय बचाओ आंदोलन एवं देवास में चलाए गए चरणोई आंदोलन में भी अपनी अहम भूमिका अदा की। धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि डॉ. लोहिया ने सडक से लेकर संसद तक शोषित एवं वंचित तबके की आवाजा को बुलंद किया। 



इस अवसर  पर वरिष्ठ जेडीयू नेता सूर्यदेव सिंह, इकबाल मंसूरी, अफजल शेख, राजेश पटेल ने भी डॉ. लोहिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया