शराबबंदी के बाद उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक तो 20 के विरुद्ध की गई दंडात्मक कार्यवाही।
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राजस्थान जाते समय उज्जैन के आगर रोड स्थित अहमदनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस वीडियो में उन्होंने शराब की दुकान के बाहर लगभग 1500 लोगों के होने का दावा करने के साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि नगरीय सीमा के समाप्त होते ही आखिर शराब की यह दुकान कैसे लगाई गई। धार्मिक नगरी में शराबबंदी लोगों के साथ छलावा है। इस प्रकार की शराबबंदी से तो लोगों को काफी परेशानी झेलने के साथ ही 80 की क्वार्टर 120 रुपए यानी 30 रुपए महंगी मिल रही है जो की सरकार की मिली भगत से हो रहा है।
जीतू पटवारी का यह वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल होने के बाद भले ही कोई राजनीतिक हलचल न हुई हो लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस पर जरूर प्रभावी कार्यवाही की है आज शहर के आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शहर की चारों दिशाओं की सीमा से लगी शराब दुकानों के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर बांड ओवर की कार्रवाई की गई। साथ ही थाना चिंतामण, थाना चिमनगंज थाना नागझिरी, थाना नानाखेडा की टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा और समझाइश दी।
कोई भी गड़बड़ हुई तो होगी कार्यवाही - एसपी
इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शराब बंदी लागू होने के बाद काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। अभी यह दुकान नई लगी है इसीलिए कुछ मार्गों पर जाम लगने की बात भी सामने आई थी। इन शिकायतों को लेकर हमने आबकारी विभाग को पहले ही अवगत करवा दिया था लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। अब एक्साइस कमिश्नर से बात की है
उन्हें निर्देशित किया है कि इस तरह का कृत्य अब फिर से न हो। ठेकेदार शराब की दुकानों के बाहर इस बात की समुचित व्यवस्था करें कि आवागमन अवरुद्ध न हो, अगर इसके बावजूद भी निर्देशों का पालन नहीं होता है तो जिम्मेदार अधिकारी, ठेकेदार और उनके कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि उज्जैन पुलिस का काम नगर की सीमा में शराबबंदी के नियमों का पालन कराना है। शहर की सीमा पर जो भी शराब की दुकानें संचालित हो रही है वहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करवाने का काम आबकारी विभाग का है।
पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही....
1. थाना नागझिरी द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम करोंदिया शराब दुकान के कुल 4 व्यक्तियो को थाना लाया गया व उनके प्रतिबंधात्मक कार्यवाही गई। जिसमें मोनु जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमठा जिला चन्दोली ब्लाक बरहानी उ.प्र. हाल मुकाम ग्राम कैसुनी उज्जैन ( कर्मचारी ), राहुल पिता कमलिसिंह सोलंकी उम्र 25 साल निवासी पंवासा थाना के पीछे मक्सी रोड उज्जैन ( कर्मचारी ), प्रकाश पिता महेश प्रसाद उम्र 39 साल निवासी रफिगंज जिला औरंगाबाद बिहार ( कर्मचारी), महावीर प्रसाद पिता ललन प्रसाद उम्र 45 साल निवासी ग्राम मंगराव थाना कछवा जिला रोहतास बिहार ( ग्राहक ),
पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही....
1. थाना नागझिरी द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम करोंदिया शराब दुकान के कुल 4 व्यक्तियो को थाना लाया गया व उनके प्रतिबंधात्मक कार्यवाही गई। जिसमें मोनु जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमठा जिला चन्दोली ब्लाक बरहानी उ.प्र. हाल मुकाम ग्राम कैसुनी उज्जैन ( कर्मचारी ), राहुल पिता कमलिसिंह सोलंकी उम्र 25 साल निवासी पंवासा थाना के पीछे मक्सी रोड उज्जैन ( कर्मचारी ), प्रकाश पिता महेश प्रसाद उम्र 39 साल निवासी रफिगंज जिला औरंगाबाद बिहार ( कर्मचारी), महावीर प्रसाद पिता ललन प्रसाद उम्र 45 साल निवासी ग्राम मंगराव थाना कछवा जिला रोहतास बिहार ( ग्राहक ),
2. थाना चिमनगंज द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम चक कमेड शराब दुकान से कुल 06 व्यक्तियो को थाना लाया गया व उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है नवल पिता रामचंद्र सोलंकी उम्र 39 वर्ष निवासी विराटनगर । ( कर्मचारी ), रईस अली पिता अयब अली उम्र 45 वर्ष निवासी नयापुरा उज्जैन ( कर्मचारी ), पीयूष पिता दिलीप सिंह सिसोदिया उम्र 27 साल निवासी पांड्या छिवि उज्जैन ( कर्मचारी ), अरुण सूर्यवंशी पिता रामकिशन उम्र 45 वर्ष निवासी कुशल पूरा उज्जैन ( कर्मचारी ) रितेश जायसवाल पिता मोहनलाल उम्र 42 साल निवासी श्रीकृष्ण कालोनी अंकपात मार्ग उज्जैन ( ग्राहक ), भोला उर्फ नरेन्द्र चौहान पिता राजेश उम्र 32 साल निवासी भैरूनाला उज्जैन ( ग्राहक )।
3. थाना नानाखेडा द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम डेंडिया स्थित शराब दुकान से कुल 05 लोगो को थाना लाया गया व उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी। विवेक कुमार गुप्ता पिता बृजमोहन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम घुड़दोड जिला जोनपुर उ.प्र. ( कर्मचारी ), विकास कुमार पिता अर्जुन सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम धानाबागाह जिला गया बिहार ( कर्मचारी ), राकेश मालवीय पिता रमेश मालवीय उम्र 28 साल निवासी शीतला माता गली पंवासा उज्जैन ( कर्मचारी ), राहुल जायसवाल पिता राजेश जायसवाल उम्र 27 साल निवासी हनुमानपुर शाह जिला चंदोली उ.प्र. ( ग्राहक ), हरीश शर्मा पिता स्वर्गीय पूरण लाल शर्मा उम्र 45 साल निवासी गायत्री नगर चिमनगंज उज्जैन ( ग्राहक )।
4. थाना चिंतामण द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम चिंतामण जवासिया स्थित शराब दुकान से कुल 05 शराब दुकान कर्मचारियो को थाना लाया गया व उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी । धीरज पिता विजय सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम मररिया सौसरपुर उप्र ( कर्मचारी ), मंटु राजपूत पिता पदमसिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम नेनबास कला जिला विदिशा ( कर्मचारी ), सनी पिता धर्मेन्द्र शर्मा उम्र 32 साल निवासी विद्यापति नगर नीलगंगा उज्जैन ( कर्मचारी ), राम पिता शांतीलाल नायक उम्र 35 साल निवासी राजीव रतन कालोनी उज्जैन ( कर्मचारी ), नीलेश पिता हरिओम प्रजापत उम्र 22 साल निवासी हाटकेश्वर कालोनी उज्जैन ( कर्मचारी ) को पकड़ा गया है।
Comments
Post a Comment