औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर मेसर्स नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड इन्दौर रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास में मॉक एक्सरसाईज का आयोजन 17 अप्रैल को...
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
-----------
विभिन्न रासायनिक/औद्योगिक खतरा परिदृश्यों पर की जायेगी एक्सरसाईज
------------
-----------
विभिन्न रासायनिक/औद्योगिक खतरा परिदृश्यों पर की जायेगी एक्सरसाईज
------------
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 16 अप्रैल 2025/ देवास में औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर मेसर्स नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड इन्दौर रोड औद्योगिक क्षेत्र मॉक एक्सरसाईज का आयोजन 17 अप्रैल को सुबह 09:30 बजे से 1:30 बजे तक किया जायेगा। डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा देवास के नागरिकों को सूचित किया है कि यह मॉक अभ्यास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सभी नागरिक इस महत्वपूर्ण मॉक अभ्यास में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर मॉक एक्सरसाईज देवास सहित मध्य प्रदेश के 10 जिलों देवास, भोपाल, सीहोर, इंदौर, धार, जबलपुर, रायसेन, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और उज्जैन में विभिन्न रासायनिक/औद्योगिक खतरा परिदृश्यों पर औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर किया जायेगा। मॉक एक्सरसाईज की तैयारियों के लिए सभी संबंधित विभागों अधिकारी बुधवार को नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड इन्दौर रोड औद्योगिक क्षेत्र में पहुचे। उन्होंने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का जायजा लिया और प्री रिहर्सल भी की। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि यह अभ्यास जिले को अपनी तैयारियों का आकलन करने और सुधार के तरीके खोजने में मदद करेगा।
Comments
Post a Comment