नगर विकास के 25 से अधिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित



भारत सागर न्यूज/खाचरौद। आज 17 अप्रैल को नगर पालिका के साधारण सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा की अध्यक्षता में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए नगर पालीका अध्यक्ष भरावा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी घनश्याम मचार ने बताया कि सम्मेलन में नगर विकास के 25 से अधिक बिंदु सर्वसम्मति से पारित किये गए। 



जिनमे बजट की स्वीकृति सहित मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के ठेकेदार का अनुबंध निरस्त कर पुनः नवीन टेंडर जारी करने, पशु पंजीयन, बाजार बैठक, पशु वध शुल्क के ठेके जारी करने, वार्ड 01, 10, एवं 21 में सड़क व नाली निर्माण करने, 1 से 21 वार्डो में सौंदर्यीकरण करने, वार्षिक प्राप्त ठेकों की दरों की स्वीकृति आदि कई विषयों पर सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, पार्षद रेखा धाकड़, दशरथ वाकतारिया, राकेश राठौड़, पूजा मेहता, गोदावरी बम्बोरिया, कविता नंदेडा, चंदा नागर, बद्रीलाल संगीतला, प्रकाश डाबी, नारायण मण्डावलिया, पूजा पांचाल, आबेदा बी, जय जायसवाल, सूर्यप्रकाश शर्मा, रजनी गोहर सहित नपा उपयंत्री बी एल पाटीदार व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया