देवास की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी बॉथम से मिलने गए अभिभाषकों ने कहा देवास की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए।

-कैला देवी चौराहे व विकास नगर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाए जाने की मांग की गई।



भारत सागर न्यूज/देवास। अभिभाषक संघ देवास के पूर्व सहसचिव एडवोकेट विजय राठौर ने केला देवी चौराहे एवं विकास नगर चौराहे पर हो रहे एक्सीडेंट को लेकर चिंता जताई एवं ट्रैफिक सिग्नल लगवाने एवं ट्रैफिक जवान खड़े करने की मांग की गई। पुस्तकालय सचिव एडवोकेट श्वेतांक राज शुक्ला ने कहा कि देवास में बदहाल ट्रैफिक को लेकर औचक निरीक्षण किया जावे एवं सर्विस रोड पर खड़े रहे वाहनों का चालान बनाया जाकर सर्विस रोड को अवैध अतिक्रमणों से मुक्त करवाया जावे। 



एडवोकेट जय राय ने बताया कि देवास ट्रैफिक पुलिस अपने स्थान पर केवल खड़ी रहती है और लोग उनके सामने ही नियम उल्लंघन करते हैं बावजूद इसके कोई कार्यवाही किसी व्यक्ति पर नहीं की जाती जिससे देवास में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।एडिशनल एसपी ट्रैफिक बॉथम द्वारा अभिभाषकों की समस्त बातों पर विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से कैलादेवी चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने हेतु एक ट्रैफिक जवान की व्यवस्था करवाई तथा नगर पालिका निगम देवास को पत्र के माध्यम से सिग्नल लगाए जाने हेतु आग्रह किया गया, 




साथ ही वायरलेस के माध्यम से ट्रैफिक थाने पर देवास ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए एवं जल्द ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधारें जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडवोकेट संकेत सोलंकी, एडवोकेट आसिफ खान, एडवोकेट जावेद शेख, एडवोकेट अमितेश पाण्डेय, एडवोकेट संदीप सुनेल, एडवोकेट अमृत राजपूत, एडवोकेट मोहित पिछोलिया, एडवोकेट राजेश चौहान आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया