जिला स्तरीय रोलबॉल में लगाया विद्यार्थियों ने जीता कांस्य पदक
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला स्तरीय रोलबॉल में चैतन्य टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने कांस्य पदक जीता। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में छठवीं जिला स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें देवास जिले के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया।
चैतन्य टेक्नो स्कूल से (प्रियांशी जायसवाल, सिथिर पटेल, अवीश हिमांशु, भविष्य ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। बालकों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। चयनित बालक मंदसौर में अपना दमखम दिखाएंगे जो कि 26 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। विद्यालय के एजीएम आसीबाबू यदाला, बीडीएम पीएस स्वामी, प्राचार्य ज्योतिर्मय डिकोंडा, डिन श्रीहरि रेड्डी व समस्त स्टाफ ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां व शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment