पेंशनर्स की मांगों को लेकर उज्जैन में अनोखा प्रदर्शन : पेंशनरों ने शिप्रा नदी में उतरकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। लगभग 25 वर्षों से लंबित चली आ रही पेंशनर एसोसिएशन की मांगों को सरकार द्वारा पूरी न करने से नाराज प्रदेश भर के पेंशनर्स ने धार्मिक नगरी उज्जैन में अनोखा प्रदर्शन किया। पेंशनरों ने मां शिप्रा के तट पर नदी में उतरकर विरोध जताया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। 



प्रदर्शन में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन, विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन और समस्त पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा ने सामूहिक रूप से भाग लिया, जिसमें बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, धार, झाबुआ, जबलपुर, मंदसौर, नीमच, आगर, उज्जैन, शाजापुर और ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश भर के पेंशनर्स शामिल हुए। पेंशनरों ने रामघाट पर प्रदर्शन किया और सरकार को पेंशनर्स की समस्याओं का निदान करने का निवेदन किया। 




उन्होंने एक रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। पेंशनर संघ के मनोहर गिरी ने कहा कि सरकार प्रदेश भर में कई योजनाएं चला रही है, लेकिन पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने की बात आने पर आर्थिक कमी का बहाना बना लिया जाता है। 



पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता देना, स्वास्थ्य बीमा का लाभ देना और सरकार द्वारा अन्य वर्गों की तरह ही पेंशनर्स की ओर भी ध्यान देना शामिल है। आज के प्रदर्शन के बाद पेंशनर्स अपना ज्ञापन बाबा महाकाल को भी अर्पित करेंगे और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया