अमरनाथ पंजीयन में अव्यवस्था...

- बैंक में भीड़, बाहरी यात्रियों को प्राथमिकता से नाराजगी
 



भारत सागर न्यूज/देवास। अमरनाथ यात्रा 2025 के यात्रा पंजीयन को लेकर पंजाब नेशनल बैंक देवास में अव्यवस्था का आलम है। स्थानीय श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद पंजीयन नहीं करवा पा रहे हैं प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर, खंडवा, सीहोर जैसे बाहरी जिलों के यात्रियों को प्राथमिकता मिलने से स्थानीय यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है। 




श्रद्धालुओं का आरोप है कि बैंक में पारदर्शी व्यवस्था नहीं है, टोकन वितरण मनमर्जी से हो रहा है और कई लोग पंजीयन से वंचित रह जाते हैं। इस मुद्दे को लेकर शिव शक्ति सेवा मंडल ने बैंक मैनेजर से चर्चा की,पर जवाब मिला - जो आए, लाइन में लगे और टोकन ले जाए।सेवा मंडल ने बैंक को आवेदन सौंपकर मांग की है कि देवास जिले के श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाए और निर्धारित कोटे के तहत पहले स्थानीय यात्रियों के पंजीयन की सुविधा दी जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया