उज्जैन में शराब के लिए सड़कों पर शराबियों का मेला.....
-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी बोले- 80 का क्वार्टर 110 में बिक रहा
-जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर साधा निशाना
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। मप्र के धार्मिक शहरों में भाजपा सरकार द्वारा की गई शराबबंदी को मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छलावा बताया है । उज्जैन के रास्ते राजस्थान प्रवास के दौरान उज्जैन नगर निगम सीमा के अहमद नगर में सड़कों पर लोगों का हुजूम देखकर पटवारी चौंक गए । उन्होंने वाहन रुकवाकर माजरा समझा तो पता चला कि सड़कों पर भीड़ का मेला शराबियों ने लगाया है ।
यहां शराब खरीदने के लिए डेढ़ से 2 हज़ार लोगों की भीड़ से सड़क पर पूरे समय जाम लग रहा है । मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को शराब के लिए सड़कों पर शराबियों के लग रहे मेले का वीडियो साझा करने की बात भी कही । पटवारी बोले कि मप्र के सीएम कैसा प्रदेश बनाना चाहते है, #जो दुकान यहाँ संचालित की जा रही है वो पिपलई गाँव की है, जो उज्जैन से लगभग 10 किमी दूर है । मगर वो दुकान नगर निगम सीमा के अहमद नगर में संचालित की जा रही है ।
मुनाफाखोरी या कमीशनखोरी
यहाँ शराब खरीदने पहुंचे लोगों से पटवारी ने चर्चा भी की । लोगों ने बताया कि उज्जैन शहर में 1 अप्रैल से शराबबंदी के बाद से शराब मनमाने दाम पर बेची जा रही है । एमआरपी से 40 प्रतिशत दाम अधिक वसूले जा रहे है, 80 का #देशी प्लेन का क़वार्टर 110₹ से 130₹ में बेचा जा रहा है । इस पर पटवारी ने शराब ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी पर चुप अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए । पटवारी ने कहा कि शराब बंदी के नाम पर भाजपा जनता को गुमराह करना बंद करे ।
Comments
Post a Comment