उज्जैन में शराब के लिए सड़कों पर शराबियों का मेला.....

-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी बोले- 80 का क्वार्टर 110 में बिक रहा

-जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर साधा निशाना




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। मप्र के धार्मिक शहरों में भाजपा सरकार द्वारा की गई शराबबंदी को मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छलावा बताया है । उज्जैन के रास्ते राजस्थान प्रवास के दौरान उज्जैन नगर निगम सीमा के अहमद नगर में सड़कों पर लोगों का हुजूम देखकर पटवारी चौंक गए । उन्होंने वाहन रुकवाकर माजरा समझा तो पता चला कि सड़कों पर भीड़ का मेला शराबियों ने लगाया है । 



यहां शराब खरीदने के लिए डेढ़ से 2 हज़ार लोगों की भीड़ से सड़क पर पूरे समय जाम लग रहा है । मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को शराब के लिए सड़कों पर शराबियों के लग रहे मेले का वीडियो साझा करने की बात भी कही । पटवारी बोले कि मप्र के सीएम कैसा प्रदेश बनाना चाहते है, #जो दुकान यहाँ संचालित की जा रही है वो पिपलई गाँव की है, जो उज्जैन से लगभग 10 किमी दूर है । मगर वो दुकान नगर निगम सीमा के अहमद नगर में संचालित की जा रही है । 



मुनाफाखोरी या कमीशनखोरी

यहाँ शराब खरीदने पहुंचे लोगों से पटवारी ने चर्चा भी की । लोगों ने बताया कि उज्जैन शहर में 1 अप्रैल से शराबबंदी के बाद से शराब मनमाने दाम पर बेची जा रही है । एमआरपी से 40 प्रतिशत दाम अधिक वसूले जा रहे है, 80 का #देशी प्लेन का क़वार्टर 110₹ से 130₹ में बेचा जा रहा है । इस पर पटवारी ने शराब ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी पर चुप अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए । पटवारी ने कहा कि शराब बंदी के नाम पर भाजपा जनता को गुमराह करना बंद करे ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया