हर पल खुशी का अनुभव करने के लिए खुद को ध्यान से देखें- मंजू दीदी
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग अनुभूति केंद्र मोती बंगला, देवास द्वारा केंद्र पर तनाव से मुक्ति हेतु 5 दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन दिनांक 13 से 17 अप्रैल तक किया जा रहा है। 15 अप्रैल, मंगलवार बी.एन. पी सीआईएसएफ यूनिट में सीआईएसएफ कर्मियों के मध्य बिलासपुर से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने खुशी हर पल विषय लेते हुए कहा कि हर पल खुशी का आधार आत्मिक प्रेम है।
आत्मा की शक्ति कमजोर होने से लोग अपनी खुशी जो आत्मा का निजी संस्कार है, वो बाहर धन-संपदा और साधनो में ढूंढते रहते हैं, लेकिन इन साधनो से प्राप्त सुख अल्पकालिक होने के कारण रिश्तों में बिखराव होने लगता है। जब एक परमात्मा से सम्बंध जोड़ लेंगे तो सुख का अनुभव कर सकेंगे। हर पल खुशी का अनुभव करने के लिए खुद को ध्यान से देखें और अपने गुणों को और कमजोरियों को अनालाईज करके चेक करें। अपनी क्वालिटी को और बेहतर बनाएं, उससे दूसरों को खुशियां दें और साथ ही अपनी कमजोरियों पर भी काम करें, सुनिश्चित करें कि मेरी कोई भी कमजोरी दूसरों को दुख न दे।
ऐसा करने से आप सभी का आशीर्वाद और दुआएं अनुभव करेंगे और खुशियों से भरपूर रहेंगे। सभी सीआईएसएफ कर्मियों को मंजू दीदी योग कराया तथा ध्यान से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सीआईएसएफ कमांडेंट संदीप जी ने ब्रह्मा कुमारी बहनो का आभार माना। आपने बहनो से आग्रह किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे जिससे यूनिट के कर्मियों को लाभ मिलता रहे। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी भगवती ने नगर के प्रबुद्ध लोगों से निशुल्क शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।
Comments
Post a Comment