जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 21 मई को, पंजीयन तिथि 20 मई
भारत सागर न्यूज/देवास। 53वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 5 जून खंडवा जिले में आयोजित होने जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 21 मई को प्रात: 11 से वीर सावरकर तरण पुष्कर कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम परिसर में आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समस्त खिलाड़ी अपनी आयु वर्ग मे 20 मई तक तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए।
आयु वर्ग में सन-2015, 2016, 2017, 2018 ग्रुप 4 बालक-बालिका, सन 2013, 2014 ग्रुप तृतीय बालक/बालिका, सन 2011, 2012 ग्रुप द्वितीय बालक/बालिका वर्ग, सन 2008, 2009, 2010 ग्रुप प्रथम बालक/बालिका एवं सीनियर मेंस एंड वूमेंस।
इच्छुक खिलाडी ओपी जगावत मोबा. 9424029535, सौरभ कहर मोबा. 7000483472, रजत बोडाना मोबा. 9826995260, राहुल आम्रवंशी मोबा. 8989865620 से सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी देवास जिला तैराकी संघ सचिव ओ.पी. जगावत ने दी।
Comments
Post a Comment