श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर चल रहे निर्माण में विगत दिनों भक्तों द्वारा 3 लाख 86 हजार की राशि भेंट की
भारत सागर न्यूज/खाचरौद (संजय शर्मा )। श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर निर्माण में नगर के नागरिकों द्वारा बढ़ चढ़कर धर्मलाभ लिया जा रहा है। हनुमान जी के भक्तों द्वारा मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान करने में रूचि दिखाई जा रही हैं।
उक्त जानकारी देते हुए श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष गोविन्द भरावा ने बताया कि श्री खेड़ापति हनुमान सुंदरकांड समिति द्वारा 2 लाख, स्वर्गीय रामचन्द्र शर्मा की स्मृति में श्रीमती लक्ष्मीबाई शर्मा, कांतिलाल अनिल शर्मा परिवार द्वारा 1 लाख 11 हजार 111,
स्वर्गीय बाबूलाल पिता इंदरमल वागरेचा की स्मृति में अनिल वागरेचा परिवार द्वारा 50 हजार, मांगीलाल पांचाल परिवार द्वारा 5 हजार रुपये, सुशील कुमार बसंतीलाल लोढ़ा परिवार द्वारा 20 हजार रुपये की सहयोग राशि विगत दिनों में निर्माण समिति को प्रदान की है।
राशि प्राप्त करते समय निर्माण समिति ट्रस्ट के कैलाशचंद्र पोपण्डिया, विनोद गौतम, प्रहलाद असावा, बाबूलाल राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में परिवारजन एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
मंदिर निर्माण समिति एवं ट्रस्ट मंडल ने सभी दानदाताओ पर खेड़ापति सरकार का आशीर्वाद बना रहे ऐसी कामना की है।
Comments
Post a Comment