बिजासन माता मेला परिसर हुआ कवि सम्मेलन, कवियों ने सुनाई वीर रस व हास्य की कविताएं



भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के ग्राम टिनोनिया में कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। बिजासन माता मेला परिसर आयोजक एवं जनपद अध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बिसाजन माता मंदिर परिसर में लगे मेले के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। 




कवि सम्मेलन के संयोजक व कवि रमेश पटेल धनोरा, राजेश चौधरी राजोदा ने अपनी वीर रस की कविताओं से समां बांधे रख। चौधरी की कविता छातिया फट गई, बाजूएं कट गई, फिर भी रूके नही हम मौत तक लड गई, मरते-मरते रहा रे वही बाक पन उन शहीदों को मिलकर करो रे नमम...पर खूब तालियां बटोरी। 



कवि सम्मेलन का संचालन घनश्याम पटेल गोगा टिगरिया  ने किया। साथ ही संतोष पटेल छोटा टिगरिया एवं नवोदित कवि विनोद पटेल सन्नौड ने भी वीर रस व हास्य की एक से बढकर एक कविताएं सुनाई।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया