भारत सागर न्यूज/देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमरीन शेख के मार्गदर्शन में संस्था तुमुल सोसाइटी देवास द्वारा इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप देवास के इटावा सिद्धार्थ नगर क्षेत्र में आयोजित किया गया 



जिसमें मरीजो को सामान्य हेल्थ चेकअप तथा उपचार,,  एंटीनेटल चेक अप ,,, सिफलिस, एचआईवी, काउंसलिंग एवं टेस्टिंग,,, एवं हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी की जांच तथा TB के लक्षण हेतु screening की गई । 



स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अमरीन शेख़ द्वारा HIV / AIDS , TB, हेपेटाईटीस B एवं C की विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया ,हेल्थ कैंप में 56  मरीजो एवं 3 ANC का परीक्षण किया गया, साथ ही 8 TB के कॉन्टैक्ट का Cy -TB टेस्ट एवं 8 मरीजों की ख़खार जांच हेतु सेम्पल लिया गया।  कैंप में उपस्थित महिला पुरुषों को उचित परामर्श एवं दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया ।



HIV टेस्ट किए गए मरीज को एवं उनके पार्टनर को आगे की जांचों के लिए जिला चिकित्सालय देवास हेतु रेफ़र किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमरीन शेख, 



लेब टेक्नीशियन आदिल सर, ICTC परामर्शदाता सुनीता जोशी मेम, तुमुल स्टाफ़, STI परामर्शदाता अक्षय शर्मा सर, टीबी विभाग स्टाफ, विहान स्टॉफ, एम्स स्टाफ एवं उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया