Posts

Showing posts with the label आध्यात्म

नेवरी में महिला मंडल द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का किया आयोजन

Image
नेवरी में महिला मंडल द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या का किया आयोजन गायक कलाकार द्वारा एक से बढ़कर एक दी गई प्रस्तुति देर रात तक डटे रहे श्रोता, श्रद्धालु जमकर झूमे खाटू श्याम बाबा को लगाया छप्पन भोग अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। ठा. सुरेश कछावा, नेवरी ग्राम नेवरी में महिला मंडल द्वारा बुधवार शाम को खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रखा गया। भजन संध्या में गायक आकाश अग्रवाल व संस्कृति पगारे ने दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में..., जिसके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है हर पल कन्हैया रहता उसके साथ है.., कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आणो हैं। थने कोल निभानु हैं..., जैसे भजनों की गूंज से नेवरी मे खाटू श्याम की भक्ति से सराबोर हो गई। एक ओर जहां भजनों पर खाटू श्याम के भक्त झूम रहे थे, वहीं दूसरी ओर पंडाल में बैठे हर श्रद्धालुओं पर श्याम की भक्ति का रंग चढ़ा था। महिला मंडल व गांव के सहयोग से खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। छप्पन भोग भी लगाया गया। आकाश अग्रवाल ने भगवान गणेश व हनुमान को भजनों से आमंत्रित किया। इसके बाद आकाश अग्रवाल न

बिजवाड़- प्राचीन पांडवकालीन बिजेश्वरधाम मंदिर पर हुआ शिवशक्ति महायज्ञ एवं रूद्राभिषेक

Image
11 क्विंटल राजस्थानी राजभोग, फरियाली खिचड़ी व फ्रूटूस की प्रसादी का दिनभर वितरण हुआ 

खुशयाला में मंगलवार से प्रारम्भ हुए शिव महिमा प्रवचन

Image
शिव निराकार भी है और साकार भी -  वेदान्त सागर

श्रीमद्भागवत कथा: चावल से कैसे सुदामा हो गये दो लोक के मालिक ?

Image
नेवरी हाटपुरा बायपास पर सात दिवसीय सुनाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन पं.राज कृष्ण शास्त्री ने दिये प्रेरणादायी संदेश सच्ची मित्रता के लिए कृष्ण-सुदामा की मित्रता का उदाहरण  कृष्ण-सुदामा मित्रता के भजनों पर भक्तजन हुए भाव विभोर  सुरेश कछावा, नेवरी । भागवत कथा सुनने से पुण्य की प्राप्ति होती है। भागवत कथा भक्त और भगवान की कथा है। भक्ति मार्ग और उससे मिलने वाले पुण्य फल मनुष्य को धर्म, आस्था और आध्यात्मिकता से जोड़ते हैं। इस युग मे मानव जीवन के मोल पहचान कर प्रभु के चरणों में समर्पित कर देने से उसका कल्याण निश्चित होगा। यह उक्त प्रेरणादाई संदेश ग्राम नेवरी हाटपुरा बायपास पर साथ दिवसीय सुनाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवे अंतिम दिन पं. राज कृष्ण शास्त्री ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं से कहीं। और बताया की श्रीकृष्ण को सत्य के नाम से पुकारा गया। जहां सत्य हो वहीं भगवान का जन्म होता है। भगवान के गुणगान श्रवण करने से तृष्णा समाप्त हो जाती है। और कहा कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहां हैं। यही कारण है कि आज भी सच्ची मित्रता के लिए कृष्ण-सुदामा की मित्रता का उदा

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाए और गलती के समय थोड़ा झुक जाए इससे संसार की सभी समस्या हल हो जाएगी : पं. राज कृष्ण शास्त्री

Image
नेवरी में सात दिवसीय सुनाई जा रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन दिए अनमोल वचन शिव पार्वती विवाह में झूम उठे भक्त जन बड़ी संख्या में कथा सुनने पहुच रहे महिला- पुरूष भक्त जन ठा. सुरेश कछावा,  नेवरी। जीवन में सत्संग, शास्त्रों व बड़े बुजुर्ग द्वारा बताए गए आदर्शों का पालन करते रहना चाहिए। सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, माया, हिंसा आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। यह प्रेरणादाई संदेश ग्राम नेवरी हाटपूरा बायपास पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को पंडित राज कृष्ण शास्त्री ने कथा में उपस्थित भक्तजनों से कही। उन्होंने और कहा कि झूठे व्यक्ति की ऊंची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप करवा देती है। लेकिन सच्चे व्यक्ति का मोन झुठे व्यक्ति कि जड़े हिला देता है। क्रोध के समय थोड़ा रुक जाए और गलती के समय थोड़ा झुक जाए, इससे संसार की सभी समस्या हल हो सकती है। भगवान का उन्हीं लोगों के हृदय में वास होता है, जो सत्कर्म करते हैं। अनैतिक कमाई का लाभ तो कोई भी उठा सकता है। परन्तु तुम्हारे अनैतिक कर्मों को त

गुरु नहीं जिसका जीवन शुरू नहीं उसका- पं. अजय शास्त्री

Image
देवास। राजाराम नगर स्थित माँ वैष्णो देवी धाम में चल रही श्रीमद् भागवत् के दूसरे दिन कथावाचक पंडित अजय शास्त्री ने कथा में बताया राजा परीक्षित को श्राप लगा और मुक्ति के लिए सुखदेव रूपी गुरू प्राप्त हुए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में गुरु करना बहुत जरूरी है। क्योंकि जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं। वंदन है गुरुदेव चरण में वंदन है......, मेरा तार हरी से जोड़े ऐसा कोई संत मिले......, हरि से लागी मोरी लगन...  आदि भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। व्यासपीठ की आरती के मुख्य अतिथि सत्यनारायण विजयवर्गीय अध्यक्ष माँ वैष्णो देवी मंदिर समिति, बाबूलाल चौधरी फोफाजी, देवीलाल पोरवाल, विजय घाटिया, मीना गुप्ता, सौदान सिंह, अभिजीत बैस, उदय सिंह बैस आदि ने की। लायनेस क्लब महिला अध्यक्ष अरुणा सोनी, सचिव मधु बंसल, भूमिका शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष कल्पना सिंह, दुर्गा पोरवाल ने भगवाताचार्य का सम्मान किया। इस अवसर पर पिंकी तिवारी, सरोज मालवीय, रितु सावनेर, मधु शर्मा, कविता ठाकुर, लोकेश मधु शर्मा, पिंटू ठाकुर, महेश गुप्ता, संतोष घाटियां, संगीता गुप्ता, कान्हा फरक्या, ईश्वर पटेल, राजेंद्र गुप्ता, मोह

श्री केदारेश्वर महिला मण्डल द्वारा आयोजित भव्य भागवत कथा का समापन

Image
समापन अवसर पर हुआ विशाल भंडारा

माता पिता सेवा से ही भगवान की कृपा सदा बनी रहती है - श्री देवनारायण भगवान की कथा

Image
सुरेश कछावा, नेवरी । माता पिता के उपकार को कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि उनकी सेवा से भगवान की कृपा आप पर सदा बनी रहती है। यह बात ग्राम नेवरी व रोजड़ी जंगल के समीप देवनारायण मंदिर प्रांगण में सुनाई जा रही श्री देवनारायण भगवान की कथा के तीसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक प्रभुलाल मंगरिया ने कथा में उपस्थित महिला- पुरुष भक्तजनों से कहीं। और कहा कि भगवान जोड़ियां ऊपर से बनाता है। इसलिए अपने कर्मों को अच्छा बनाए कर्म ही मनुष्य के साथ जाता है। अच्छे कर्म करेंगे तो अच्छा परिवार मिलेगा। साथ ही कथा सुनने से लोगों का जीवन भी उसी तरह सुधर जाता है, जिस तरह पारस के छूने से लोहा भी सोना बन जाता है। इसी बीच कथा के दौरान श्रद्धालु भगवान देवनारायण के भजनों पर झूम उठे और महिला पुरुषों ने भक्ति में लीन होकर नृत्य भी किया। कथा के अंत में महाआरती की गई। महा आरती के दौरान ग्रामीणों ने व्यासपीठ की आरती की । महा आरती के बाद सभी भक्तजनों को महा प्रसाद वितरित किया गया। कथा के साथ प्रतिदिन पंडित अनिल जोशी द्वारा यज्ञ कर यजमानो द्वारा आहुति दी जा रही है। दिनांक 25 फरवरी को देवनारायण मंदिर परिसर में विशाल महा भंडारे क

कैलादेवी मन्दिर में आयोजित सत्संग में हुआ माता पिता पूजन

Image
श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सत्संग में मातृ पितृ पूजन का आयोजन भी किया गया । सत्संग प्रवक्ता  पूज्य संत आसाराम बापू के विद्वान शिष्य रामाभाई थे। मातापिता की महिमा बताते हुए रामाभाई ने बताया कि बच्चों के प्रथम गुरु तो मातापिता हैं, जो कि लालन पालन के साथ बच्चों को यथा समय शिक्षा संस्कार भी देते रहते हैं। किंतु आज के ये बच्चे बड़े होकर वैलेंटाइन डे जैसी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आ कर अपने माता पिता के उपकारों को भूल कर अपनी पत्नी या प्रेमिका की सेवा करने लग जाते है। जिन अभिभावकों ने कई तरह की तकलीफ उठा कर बच्चों को तकलीफों का सामना नही करने दिया, पिता ने स्वयं निर्धनता का जीवन जिया किंतु बच्चों को कभी कोई कमी नहीं होने दी तथा उन्हें योग्य बनाया। माँ ने अपना पेट काटकर भी बच्चों को जन्म दिया, खुद गीले बिस्तर पर सोई और बच्चों को सूखे में सुलाया। 14 जनवरी को बच्चे वेलेंटाइन डे मनाते हुए एक दूसरे को फूल दे रहे हैं। लड़के लड़की एक दूसरे को स्पर्श करते हैं। इस तरह उनमें विकार पैदा हो जाता है। ऐसे पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित  होकर बच्चों का ओज तेज समाप्त हो जाता

भागवत जी के श्रवण मात्र से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती -पं. प्रमोद दुबे

Image
श्री भागवत जी के  श्रवण मात्र से  समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है किसी भी योनि में जन्म लेने वाले हर  भागवत जी का  श्रवण करते है  तो उसे मुक्ति मिल जाती है । जो एक बार गिरीराज जी की परिक्रमा कर लेता है उसके जन्मजन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते है। गिरीराज जी साक्षात देवता है। उक्त उद्गार त्रिलोक नगर इटावा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में छठवें दिवस पर पंडित प्रमोद दुबे ने गिरीराज पर्वत प्रसंग पर आयोजित लीला के समय कहे। आयोजक आदित्य दुबे ओर प्रेम बालोदिया ने बताया कि दिनांक 6 फरवरी से चल रही भागवत जी मे वामन अवतार, कृष्ण जन्म गिरिराज पर्वत का निर्माण व परिक्रमा, श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह, अन्य लीलाओं का मंचन किया जिस पर श्रद्धालु भक्त जमकर थिरके। मार्मिक प्रसंगों पर अश्रुधाराओ के  प्रवाह को रोक ना सके। 

ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई भागवत जी में इटावा वासी हुए मंत्रमुग्ध

Image
श्रीमद् भागवत कथा देवास  ।  श्रीमद् भागवत जी कथा के श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश होता है । प्राणी भवसागर तर जाता है। भागवत कथा का श्रवण से हमें व हमारे पितरों को भी लाभ होता है। भागवत मास में भागवत कथा का आयोजन होना सबसे ज्यादा सौभाग्य की बात होती है। उक्त उदगार कथावाचक  भागवताचार्य पंडित  प्रमोद दुबे ने इटावा में बिजासन माता मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिवस में कहे। आज आयोजक पंडित आदित्य दुबे व प्रेम बालोदिया के प्रयासों से इटावा में भागवत जी आरंभ होने के प्रथम दिवस में कलश यात्रा निकाली गई। भव्य व ऐतिहासिक इस कलश यात्रा का संपूर्ण इटावा नगर साक्षी बना।  कलश यात्रा में बड़ी तादाद में इटावा नगर के लगभग प्रत्येक घर के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा का आकर्षण का मुख्य रूप से सुंदर घोड़ा बग्घी पर भगवान श्री कृष्ण जी लड्डू गोपाल रूप में पंडित प्रमोद दुबे के साथ सवार होना रहा। बैंड की मधुर धुन पर श्रद्धालुओं ने भजनों पर थिरकते हुए कलश यात्रा का आनंद लिया।  लगभग 12 सौ महिलाएं अपने सर पर कलश और नारियल को धारण किए हुए यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। मुख्य कलश को रिचा दुबे व भाग

देवास में सात दिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय जप अनुष्ठान की पुर्णाहुति

Image
सवा लाख महामृत्युंजय जप अनुष्ठान की पुर्णाहुति 

गुरु महाराज की 100वी पुण्यतिथी ! ऐसे भी है भक्त - दिया 20 लाख रूपए का सहयोग !

Image
  श्री शीलनाथ धूनी संस्थान को 20 लाख का दान दिया

अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज ने,वैष्णव संप्रदाय के धर्मगुरु रामानंदाचार्य का जन्मदिन मनाया

Image
रायसिंह मालवीय/सीहोर 7828750941 आष्टा: भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान के समान दर्जा दिया गया है। गुरु ही महिमा को अपरम्पार बताया गया है। शिष्य अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलता है ।उसी कड़ी में आगे बात करे तो वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज ने अपने गुरु महाराज रामानंदाजाचार्या जो कि वैष्णव समाज के सबसे बड़े गुरु माने जाते है, का जन्मदिन आष्टा में बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया। जिसमे महंत वल्लभ दास, गणेश मंदिर पुजारी आष्टा, महंत रामचरण दास, राम मंदिर पुजारी आष्टा, महंत द्वारिका दास बैरागी पुजारी बजरंग मंदिर आष्टा, महंत रतन दास जी बैष्णव हाजीपुर, कुंवर मनोज दास बैरागी हाजीपुर सहित वैष्णव समाज के अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Video : कथा के दौरान मुग्ध हुए भक्त, देखें कैसे भजनों पर थिरके पांव !

Image
जावर में सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा  भगवान श्री कृष्ण लला का बड़ी धूम-धाम से मनाया जन्मोत्सव  भगवान श्री गिरीराजधरण को लगेगा 56 प्रकार के व्यंजनो का भोग  कथा सुनने के लिए उमड़ रहा है आसपास के लोगों का तांता कथा के दौरान मुग्ध हुए भक्त, देखें कैसे भजनों पर थिरके पांव ! रायसिंह मालवीय/7828750941 सिहोर जिले के जावर नगर में अन्नपूर्णा नगर मंडी रोड सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा प्रेम यमुना महोउत्सव परम पूज्य राष्ट्रीय संत महेश गुरुजी उज्जैन द्वारा  चतुर्थ दिवस की कथा में भगवान श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करण सिंह पड़ियार कुंडिया धाँगा घासीराम माड़साहब , विरेंद्र सिंह, टी आई रूपाहेड़ा, बाबूलाल पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष जय सिंह, कल्याण सिंह खजुरिया, तेज सिंह कप्तान, मनोज वेध, धर्मेंद्र ठाकुर, मदन विश्वकर्मा मंडी संघ समिति के सदस्य राधेश्याम माहेश्वरी पप्पू सेठ, छोटू सेठ माहेश्वरी मामाजी, ऋषि पटेल मेहतवाड़ा पधारे। शुक्रवार को कथा पंचम दिवस रहेगा जिसमें भगवान श्री गिरीराजधरण को 56 प्

लगातार तीन बार आए जोशी प्रथम , फोन पर पड़ते हैं मंत्र उतारते है जहरीले जानवर का जहर, 111 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त

Image
 साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ। मालवा के सुप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र कुमार जोशी पिता श्री डॉ विजय कुमार जोशी निवासी ग्राम जोलाय तहसील सोनकच्छ जिला देवास मध्य प्रदेश को एक ही माह में लगातार तीन बार अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोशी ने इस से पूर्व में भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में कई बार प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं जोशी राष्ट्रीय  अंतर्राष्ट्रीय साहित्य समिति मैं सदस्य हैं |  107 पत्र-पत्रिकाओं में भी कविता का लेखन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियमित लेखक में भी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है एवं समाज सेवा के रूप में विगत 14 वर्षों से फोन पर जहरीले जानवर के जहर उतारते हैं जोशी को अभी तक 111 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए जोशी की इस  उपलब्धि पर पूरे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्यक्त किया है।

इन पॉंच राशियों पर बहुत अच्छा असर पड़ेगा फरवरी के महीने में

Image
साल 2021 का  फरवरी शुरू हो चुका है. ज्योतिष के मुताबिक, फरवरी का ये महीना कई राशियों  के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. धन, कारोबार, सेहत और घर में सुख-शांति के मामले में कई लोगों को अच्छे फल प्राप्त होंगे. इस महीने मेष, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन  में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि 2021 का दूसरा महीना किन राशियों के लिए शुभ रहेगा और किन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | मेष- मेष राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना बहुत बढ़िया रहने वाला है. आपके अंदर जोश और जुनून की कोई कमी नहीं होगी. कार्यों में अच्छे परिणाम प्राप्त करके सफलता अर्जित करेंगे. दोस्तों से आर्थिक सहायता मिलने के अच्छे योग बन रहे हैं. इस दौरान दोस्तों की मदद की जरूरत हो तो निसंकोच उनसे कहें. वे आपकी सहायता करेंगे. महीने के उत्तरार्ध में आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा, क्योंकि आपके व्यवहार में बदलाव आएगे जो आपके जीवन को प्रभावित करेंगे | सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना बेहद शुभ रहने वाला है. अगर बैंक लोन लेने में कोई  परेशानी आ रही थी तो इस अवधि में ये दिक्कत समाप्त हो हो सकती है. आपको

भागवत कथा का चौथा दिन... श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जमकर झूमे श्रद्धालु, पुष्प वर्षा के साथ लुटाए मखाने और पतासे...

Image
चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में भागवत कथा का चौथा दिन... भागवताचार्य पंडित मुकेश पाठक ने श्री कृष्ण जन्म प्रसंग पर दी आकर्षक प्रस्तुति... देवास। चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में भागवत कथा का आयोजन खाटू श्याम महिला मंडल द्वारा किया जा रहा है। भागवत कथा के चौथे दिन भागवताचार्य पंडित मुकेश पाठक ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर खूबसूरत व्याख्या की। आचार्य ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ,  जेल के ताले टूट गये।  पहरेदार सो गये। वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए।   प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं।  भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया।  कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे। आपको बता दें प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम महिला मंडल द्वारा चाणक्य पुरी स्टेशन कॉलोनी में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत आचार्य पंडित

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए कलश यात्रा एवं जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए कलश यात्रा एवं जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न 

सोनकच्छ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मकर सक्रांति | युवाओं के साथ बडो ने भी लिया पतंगबाजी का मजा

Image
सोनकच्छ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मकर सक्रांति