माता पिता सेवा से ही भगवान की कृपा सदा बनी रहती है - श्री देवनारायण भगवान की कथा
सुरेश कछावा, नेवरी । माता पिता के उपकार को कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि उनकी सेवा से भगवान की कृपा आप पर सदा बनी रहती है। यह बात ग्राम नेवरी व रोजड़ी जंगल के समीप देवनारायण मंदिर प्रांगण में सुनाई जा रही श्री देवनारायण भगवान की कथा के तीसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक प्रभुलाल मंगरिया ने कथा में उपस्थित महिला- पुरुष भक्तजनों से कहीं। और कहा कि भगवान जोड़ियां ऊपर से बनाता है। इसलिए अपने कर्मों को अच्छा बनाए कर्म ही मनुष्य के साथ जाता है। अच्छे कर्म करेंगे तो अच्छा परिवार मिलेगा। साथ ही कथा सुनने से लोगों का जीवन भी उसी तरह सुधर जाता है, जिस तरह पारस के छूने से लोहा भी सोना बन जाता है। इसी बीच कथा के दौरान श्रद्धालु भगवान देवनारायण के भजनों पर झूम उठे और महिला पुरुषों ने भक्ति में लीन होकर नृत्य भी किया। कथा के अंत में महाआरती की गई। महा आरती के दौरान ग्रामीणों ने व्यासपीठ की आरती की । महा आरती के बाद सभी भक्तजनों को महा प्रसाद वितरित किया गया। कथा के साथ प्रतिदिन पंडित अनिल जोशी द्वारा यज्ञ कर यजमानो द्वारा आहुति दी जा रही है। दिनांक 25 फरवरी को देवनारायण मंदिर परिसर में विशाल महा भंडारे का आयोजन भी रखा गया है।
Comments
Post a Comment