पीपलरांवा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बेराखेड़ी फाटे पर ऑटो पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ पीपलरावा थाना अंतर्गत क्षेत्र में दिनांक 4 व 5 सितंबर की मध्य रात्रि में बेराखेड़ी फाटे पर धर्मेंद्र पिता उदय सिंह राजपूत निवासी बेराखेड़ी की दुकान का ताला तोड़कर चोर दुकान में रखा 60,000 रूपये का ऑटोपार्ट्स सामान अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे | जिले में कोरोना के आंकड़ों की संख्या 1000, आज फिर 1 मरीज की मौत और 24 कोरोना पॉजिटीव - Bharat Sagar News - 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.page/article/jile-mein-korona-ke-aankadon-kee-sankhya-1000-aaj-phir-1-mareej-kee-maut-aur-24-korona-pojiteev/qgwe21.html फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पीपलरावां पर अपराध क्रमांक 257/2020 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था . पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह,एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर देवास के निर्देशन में व एसडीओपी सोनकच्छ प्रशांत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना पीपलरावां द्वारा कार्यवाही कर आरोपी संतोष पिता कैलाश जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी उंडवा थाना मानपुर जिला धार व सुनील पिता धारा सिंह जाति भील उम्र 2...