जिले में कोरोना के आंकड़ों की संख्या 1000, आज फिर 1 मरीज की मौत और 24 कोरोना पॉजिटीव


देवास। कोरोना ने जिले में 1000 के आंकडे़ को छू लिया है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद आम जनता कोरोना की गाईडलाइन का पालन करने में असमर्थ दिखाई देती है। इसका मुख्य कारण बाजारों में इस बिमारी के सामान्य होने का लोकवाद हो सकता है। राजनीतिक दल तो पूर्णतः इसके विपरीत कार्य कर आम सभाएं और कार्यक्रम कर रहे हैं जिससे वे खुद तो इस बिमारी की चपेट में आ सकते हैं साथ ही अन्य आम जन और कार्यकर्ताओं को भी संक्रमित करने का खतरा मोल ले रहे हैं । कोरोना से देवास के पुलिस विभाग के कई अधिकारियों को भी चपेट में ले लिया है । यहां तक कि देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह को भी कोरोना के संक्रमण के चलते होम आइसोलेट किया गया है। 




कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देवास जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा आज 1000 पर पंहुच गया । हालांकि इनमें से 785 मरीज अभी तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं आज हुई एक मरीज की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 19 पर जा पंहुचा है। उक्त मरीज का ईलाज इन्दौर के अरविंदों हॉस्पीटल में चल रहा था। उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। मरीज के देवास निवासी होने से यह आंकड़ा देवास में जोड़ा गया है। अब कोरोना के जिले में कुल एक्टीव केस 196 हैं। जिनका उपचार जारी है। 


आज के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के कुछ बिंदु - 


-आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1


-आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 1000


-आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 0


-आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 785


-आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 196


-आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 19


◆ देवास जिले के निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति कि अरविन्दो मेडिकल कालेज एण्ड हाॅस्पिटल इन्दौर मे उपचार के दौरान मृत्यू होने की जानकारी प्राप्त होने पर आज बुलेटिन में जोड़ा गया।  


◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः- 
1 पताः-चामुण्डापुरी ,देवास ,पुरूष ,उम्र 30 वर्ष 
2 पताः-नावदा,टौंकखुर्द ,देवास ,महिला ,उम्र 12 वर्ष 
3 पताः-ग्राम सतवास,देवास (जिला जेल.) ,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष 
4 पताः-ग्राम पटरानी खातेगांव,देवास,पुरूष ,उम्र 38 वर्ष 
5 पताः-ग्राम पटरानी खातेगांव,देवास,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष 
6 पताः-उप जेल कन्नौद,देवास ,पुरूष ,उम्र 22 वर्ष 
7 पताः-ग्राम सिरसोदिया,कन्नौद खातेगांव,देवास ,पुरूष ,उम्र 32 वर्ष 
8 पताः-एलएनटी उदयनगर ,देवास पुरूष ,उम्र 22 वर्ष 
9 पताः-गाॅधी चैक,बागली, देवास ,,महिला ,उम्र 54 वर्ष 
10 पताः-गाॅधी चैक,बागली, देवास ,,महिला ,उम्र 48 वर्ष 
11 पताः-वार्ड-11 सोनकच्छ,देवास पुरूष ,उम्र 01 वर्ष 
12 पताः-चामुण्डापुरी ,देवास ,महिला ,उम्र 63 वर्ष 
13 पताः-फतनपुर,टौंकखुर्द ,देवास ,महिला ,उम्र 22 वर्ष 
14 पताः-ग्राम पटरानी खातेगांव,देवास,पुरूष ,उम्र 38 वर्ष 
15 पताः-गाॅधी चैक,बागली, देवास ,पुरूष ,उम्र 02 वर्ष 
16 पताः-पिपलरावा सौनकच्छ,देवास ,,महिला ,उम्र 26 वर्ष 
17 पताः-गाॅधी चैक,बागली, देवास ,,महिला ,उम्र 12 वर्ष 
18 पताः-वार्ड-11 सोनकच्छ,देवास पुरूष ,उम्र 53 वर्ष 
19 पताः-वार्ड-11 सोनकच्छ,देवास पुरूष ,उम्र 26 वर्ष 
20 पताः-ग्राम पटरानी खातेगांव,देवास,पुरूष ,उम्र 20 वर्ष 
21 पताः-ग्राम पटरानी खातेगांव,देवास,पुरूष ,उम्र 48 वर्ष 
22 पताः-ग्राम पटरानी खातेगांव,देवास,पुरूष ,उम्र 45 वर्ष 
23 पताः-आगुर्ली,बागली, देवास ,,महिला ,उम्र 60 वर्ष


नोट : उपरोक्त आंकड़े कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास (म.प्र.) कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन से लिए गए है इनमे किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए संस्थान जिम्मेदार नहीं है। 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय