14 बीघा की नप्ती के लिए रिश्वत की मांग करने वाला पटवारी ! Patwari demanding bribe for the acquisition of 14 bighas!





भारत सागर न्यूज, शाजापुर।  आये दिन पटवारियों द्वारा जमीनों की नप्ती के लिए अलग-अलग मांगों की सिफारिशों की शिकायतें सामने आती रहती है और बेचारा फरियादी काम निकलवाने के एवज में मजबूरन ऐसे कई भ्रष्टों के जाल में फंस जाते हैं। लेकिन इस बार यह खबर भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए एक सबब बनकर सामने आई है। जहां विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जिला शाजापुर (श्रीमती नीतूकांता वर्मा) के द्वारा आरोपी जमील खान पटवारी हल्का नंबर 17 जहांगीरपुरा, तहसील बडौद जिला आगर मालवा को दोषी पाते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 में तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000/- रू के जुर्माने तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)बी सहपठित धारा 13(2) में चार वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000/- रू के जुर्माने से दण्डित किया गया।



भाजपा में नजर नहीं आ रहा "फील गुड", सांसद-विधायक के बीच बढ़ती दूरियों ने बढ़ाई चिंता !

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, आरोपी जमील खान ने वर्ष 2018 में पश्चात् पटवारी हल्का नंबर - 17 जहांगीरपुरा, तहसील बड़ौद जिला - आगर मालवा म.प्र. में लोक सेवक के पद पटवारी पर पदस्थ रहते हुए आवेदक शम्भु सिंह से, शम्भु सिंह तथा शम्भु सिंह की माता कचरूबाई की ग्राम जहांगीरपुरा स्थित 10 बीघा जमीन सर्वे क्रमांक 75/1/2.00 एवं 4 बीघा जमीन सर्वे क्रमांक 75/2/083 के सीमांकान करने हेतु 9,000 /- रूपये रिश्वत की मांग की एवं उक्त कृषि भूमि का मई माह के अंतिम सप्ताह में सीमांकन करते समय 5,000 /- रूपये की राशि प्राप्त की तत्पश्चात दिनांक 15/06/2018 व दिनांक 18/06/2018 को सीमांकन की रिर्पोट प्रदाय हेतु 4,000 /- रूपये रिश्वत की मांग की। दिनांक 19/06/2018 को दिन के 12ः30 बजे से 12ः50 बजे के मध्य शासकीय पटवारी कार्यालय तहसील बड़ौद के पीछे बड़ौद में आवेदक शम्भुसिंह से 3000 /- रूपये रिश्वत राशि प्राप्त की।

लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान विशेष न्या‍यालय शाजापुर में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी सचिन रायकवार, विशेष लोक अभियोजक जिला शाजापुर द्वारा की गई। न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजक सचिन रायकवार के द्वारा लिखित में अंतिम तर्क भी प्रस्तुत किये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया । प्रकरण में ट्रेप कार्यवाही बंसत श्रीवास्तव, निरीक्षक विपुस्था् लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन के द्वारा की गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय