चाइनीज मांजा का कहर ! मोटरसाइकल से जा रहे युवक को आये 27 टांके ... थोड़ा और नीचे होती डोर तो कट जाती गर्दन !

गाल गर्दन में आए 24 टांके 3 टांके आए उंगली में थोड़ा और धागा नीचे रहता तो गर्दन कट सकती थी जिससे बड़ी दुर्घटना हो जाती




देवासहाटपीपल्या नगर के वार्ड क्रमांक 8 छतरीपुरा निवासी मेवाड़ा माली समाज के धर्मेंद्र पिता शंकरलाल बनेडिया माली उम्र 35 वर्ष मोटरसाइकिल से अपने काम से जा रहा था तभी मसीह अस्पताल के पास में चाइना डोर की चपेट में आने से गाल व गर्दन के साइड में धागे से गाल गर्दन उंगली कटने से 27 टांके आए धागे को पकड़ने के चक्कर में हाथ की उंगलियों में भी धागा बैठ गया वह उंगली कट गई उंगलियों में भी तीन टांके आए अगर हाथ से धर्मेंद्र धागा नहीं पकड़ता तो धागा पूरी गर्दन पर आ सकता था वह बड़ी दुर्घटना घट सकती थी नगर के प्रेम सिंह जमोड़िया बापूलाल धोसरिया सुभाष उत्पर्या कन्हैया कच्छावा मनोज विश्वकर्मा पत्रकार अनिल धोसरिया श्री नृर्सिंह प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा हेमराज धोसरिया भैरू पुरी गोस्वामी सोनू पाटीदार आशीष शर्मा दीपक दाधीच दीपक गोस्वामी आदि ने शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन से निवेदन कर मांग की है कि नगर में चाइना डोर पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाए जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना घटे याद रहे शनिवार शाम करीब 5 बजे के आसपास धर्मेंद्र बनेड़िया अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था तभी मसीह अस्पताल के पहले रोड़ पर पतंग का धागा अचानक सामने आ गया धर्मेंद्र ने हाथ से धागा पकड़ने कोशिश की उसके पहले धागे से गाल व गर्दन में धागा फस गया व गाल कट गया धर्मेंद्र के साथियों ने तुरंत घायल अवस्था में धर्मेंद्र को निजी अस्पताल ले गए जहां पर धर्मेंद्र के गाल गर्दन व उंगली पर कुल 27 टांके लगाए गए। आने वाले दिनों में मकर सक्रांति आने वाली है जिसको लेकर पतंग व पतंग की डोर बेचने वाले ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में चाइना डोर भेजते हैं चाइना डोर पूर्णता नायलॉन की बनी हुई रहती है जिसके कारण इसकी धार ब्लड की धार से भी तेज रहती है जिसकी चपेट में आने से पूर्व में कई जिंदगियां समाप्त हो गई है इसलिए शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देवें एवं पतंग की डोर बेचने वाले पर कार्रवाई करते हुए चाइना डोर को पूर्णता प्रतिबंधित करवाएं। 

यह भी पढ़े -शिवपुराण कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा, पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुए श्रद्धालु







Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?