गुना में खड़े कंटेनर से टकराया बाइक सवार : 4 लोगों की मौत !

भोपाल - गुना के म्याना इलाके में एक बाइक खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 लोग बाइक सवार थे, जबकि एक कंटेनर को सुधार रहा ड्राइवर था। हादसा गुरुवार रात करीब 8:30 बजे हुआ।म्याना थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि K2 रेस्त्रां के सामने कंटेनर खराब हो गया था। ड्राइवर उसे सड़क किनारे लगाकर ठीक कर रहा था, तभी शिवपुरी तरफ से बाइक पर 3 लोग गुना की तरफ आ रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर कंटेनर सुधार रहे ड्राइवर से जाकर भिड़ गई। फिर कंटेनर में घुस गई। हादसे में चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में देवर-भाभी, एक बच्चा और कंटेनर का ड्राइवर शामिल हैं। ड्राइवर का नाम वसीम खान निवासी फर्रुखाबाद है। वहीं, बाइक सवार तीनों मृतकों के नाम महेश बाल्मीकि, उसकी भाभी इंद्राबाई बाल्मीकि और बेटा सन्नी बाल्मीकि है। पुलिस ने परिवार के लोगो सुचना दी। साथ ही मामले की जाँच भी कर रही है । 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया