हनुमान मूर्ति खंडित करने पर थाने में हंगामा, आरोपित गिरफ्तार !

इंदौर - हनुमान मूर्ति के साथ झेडझाड का मामला सामने आया है । पालदा क्षेत्र में हनुमान की मूर्ति खंड़ित करने पर हंगामा हो गया। रहवासी और एमआइसी सदस्य मनीष शर्मा थाने पहुंच गए। पुलिस ने कुछ ही देर बार राहुल सैनी को गिरफ्तार कर लिया। राहुल ने शराब के नशे में मूर्ति से छेड़छाड़ करना कबूला है एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना न्यू आरटीओ रोड़ स्थित खेड़पति हनुमान मंदिर की है। मूर्ति खंड़ित देख कर रहवासी सदमे में आ गए। आरोपित मंदिर में रखी पुस्तकें और हनुमान चालिसा लेकर जाते दिखा। लोगों ने उसे पकड़ा तो वह शराब के नशे में था। मूर्ति खंडित होने की घटना से लोगों में नाराजगी थी। एमआइसी सदस्य मुनीष शर्मा के साथ थाने पहुंचे कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसीपी दिशेष अग्रवाल और टीआइ शशिकांत चौरसिया भी थाने पहुंच गए। आरोपित ने पहले कहा कि तीन युवक साथ में थे जो टोपी पहने हुए थे। हालांकि बाद में वह पलट गया और उसने मूर्ति से छेड़छाड़ करना कबूल लिया। टीआइ के मुताबिक आरोपित मूलत: चंदेरी अशोक नगर का रहने वाला है। फिलहाल वह न्यू आरटीओ रोड़ पर ही रहता है। शराब के नशे में उसने मूर्ति से छेड़छाड़ की थी। लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र में पांचवीं घटना है जिसमें हिंदू मंदिरों से छेड़छाड़ हुई है। इसके पहले तेजाजी नगर और पालदा में भी ऐसा हो चुका है। पुलिस राहुल के आधार कार्ड की भी जांच कर रही है।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय