पंकज वर्मा देवास विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त !
देवास। युवा, जुझारू नेता पंकज वर्मा को युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (प्रभारी मप्र) अखिलेश यादव एवं युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव तथा मप्र सहप्रभारी राजीव पटनाईक की सहमति से मप्र के युवा लोकप्रिय नेता मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने विधानसभा युवक कांग्रेस देवास का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वर्मा की नियुक्ति पर शहर के वरिष्ठ नेता एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी।
इस खबर को पढ़े - श्री नागर चित्तौड़ा वैश्य समाज की महिलाओं ने मनाया गणगौर उत्सव !
Comments
Post a Comment