गौमाता की पूजा-अर्चना कर कराया भोजन, बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री !

देवास। श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति द्वारा शनिवार को गौमाता की पूजा कर भोजन कराया गया। समिति उपाध्यक्ष रुक्मणी परमार ने बताया कि समिति सलाहकार श्रीमती मनाली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उज्जैन रोड नागुखेड़ी स्थित श्री हरिकृष्ण मानव गौसेवा संस्थान पर समिति संवरक्षक दिलीप अग्रवाल, बी.के. प्रेमलता एवं कथा प्रवक्ता सुश्री पूनम किशोरी नागर के मार्गदर्शन में प्रात: गौमाता की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात सभी गौमाओं को गुड़, तरबूज व रोटी का भोजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय विद्यालय के बच्चों को खाद्य सामग्री भेंट की गई। साथ ही समिति द्वारा गौशाला में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बी.के. मनीषा दीदी, बी.के. ज्योति दीदी, बी.के. सफला, बी.के. विवेक धवले, पदम सिंह पवार, बालकृष्ण नागर, हुकुम सिंह दरबार, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति सचिव घनश्याम मोदी ने दी।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया