रिटायर्ड सैनिक के प्लाट पर अन्य व्यक्ति ने बना लिया मकान, जनसुनवाई में की शिकायत !



देवास। जनसुनवाई में मंगलवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जिसमें एक युवक ने रिटायर्ड सैनिक के साथ धोखाधड़ी कर बताए गए प्लाट की जगह दूसरे प्लाट की रजिस्ट्री कर दी। जिस पर अन्य एक व्यक्ति ने मकान का निर्माण भी कर दिया है। जिसकी शिकायत रिटायर्ड सैनिक ने मंगलवार को कलेक्टर से आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता रिटायर्ड सैनिक मूलचंद वर्मा ने बताया कि दिनांक 14.05.2007 को विनोद कुमार महाजन पिता छोटेलाल महाजन से अर्जुन नगर भाग 5 प्लाट क्र. 13 को क्रय किया था। भारतीय सेना की नौकरी में होने के कारण मकान नहीं बना पाया और अब रिटायर्ड होने के बाद 2019 में नगर निगम से मकान बनाने की अनुमति व नक्शा पास कराकर बैंक में लोन के लिए आवेदन किया तो बैंक ने यह कहकर मना कर दिया कि भाग 5 प्लाट क्रं. 13 सिस्टम में नहीं दिखा रहा है। आप अपने पड़ोसियों की रजिस्ट्री से मिलाओ। पड़ोसियों की रजिस्ट्री से मिलान किया तो पता चला कि भाग 5 प्लाट क्रं. 13 की रजिस्ट्री मेरे नाम है उस पर मदनलाल डोंगलिया नाम व्यक्ति ने मकान सन् 2004-2005 में नगर निगम पालिका देवास से अनुमति व बैंक से लोन अपने प्लाट भाग 4 प्लाट क्रं. 13 की रजिस्ट्री पर बनाया गया है। जिसके बाद विनोद कुमार महाजन व मदनलाल डोंगलिया से बात कर समस्यातहल करने का कहा मुझे दो वर्ष से आश्वासन दे रहे है। अब धमकी देकर कहते हैं जो करना है कर लो हरिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी देते है। मदनलाल डोंगलिया जो कि नाबार्ड बैंक भोपाल में नौकरी करते है। उसी बैंक से लोन लिया है। पीडि़त रिटायर्ड सैनिक ने बताया कि उसने 17 वर्ष भारतीय सैना में रहकर देश की सेवा की है। मुझे अपराधी बनाने की कोशिश की जा रही है। मेरा प्लाट मुझसे छिना जा रहा है। विनोद कुमार महाजन ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। अत: मुझे मेरा प्लाट भाग 5 प्लाट क्रं. 13 और अभी तक हुआ नुकसान दिलाया जाकर दोनो पर उचित कार्यवाही की जाए।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया