देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ के तहत शासकीय कन्‍या महाविद्यालय देवास में आयोजित शिविर में 116 लर्निंग लायसेंस बनाये !




देवास -  ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ का द्वितीय चरण के तहत शासकीय कन्‍या महाविद्यालय देवास में छात्राओं का लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि शासकीय कन्‍या महाविद्यालय देवास में आयोजित शिविर में 116 छात्राओं के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये। शिविर में छात्राओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किये गये। शासकीय कन्‍या महाविद्यालय देवास की छात्राओं को यातायात नियमों एवं ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में ‘’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’’ का द्वितीय चरण चलाया जा रहा है। इस अभियान में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में नागरिकों को 15 विभागों की 68 सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया