इंदौर में मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी

  • अभ्यर्थियों/उनके अभिकर्ताओं/राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी गई प्रक्रिया, नियम और निर्देशों की जानकारी


भारत सागर न्यूज/इंदौर - जिले में 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में गत 17 नवम्बर को मतदान हुआ था। इसके पश्चात ईव्हीएम और डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच नेहरू स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं। मतगणना के लिये दलों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। मतगणना की प्रक्रिया तथा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की जानकारी देने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।



इसी सिलसिले में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बैठकें ली जा रही हैं। इस क्रम में विधानसभा इंदौर-1 और इंदौर-5 की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में रिटर्निंग अधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत करायी जायेगी।



मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता मतगणना के दौरान उपस्थित रह सकते हैं। उन्हें मतगणना के निर्धारित समय के पूर्व अपने-अपने निर्धारित टेबलों के सामने पहुंचना होगा। उन्हें मतगणना संबंधी नियम और निर्देशों की जानकारी भी दी गई।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया