कलेक्टर सिंह ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
भारत सागर न्यूज/सीहोर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर आगमन, निर्गम, पार्किंग, बैरिकेटिंग, गणना टेबलों, लाइट, पेयजल, माईक, संचार, भोजन, चिकित्सा, सारणीकरण व्यवस्था, मीडिया कक्ष, टेंट, सीसीटीवी कैमरो सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढे - समयावधि पत्रों एवं सम्पत्ति कर एवं जल कर वसूली को लेकर आयुक्त ने समीक्षा बैठक ली
इसके साथ ही उन्होंने जिला कोषालय के स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉग रूम में रखे गए डाक मतपत्र एवं पोस्टल बैलेट की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध कोषालय अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढे - गेल गैस से हुए ब्लास्ट की जांच हेतु कलेक्टर ने गठित किया दल, एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी करेगी जांच







Comments
Post a Comment